*अखंड पाठ के साथ शुरुआत हुई एनजीए और एनईआई की तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव, पहले दिन दर्जनों लोगों ने लिया चिकित्सीय सेवा का लाभ, दिन भर चलता रहा गन्ने का रस और गुरु का अटूट लंगर*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी और निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के तीन दिवसीय वार्षिक स्थापना दिवस महोत्सव के मौके पर 46 अखंड पाठ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई इस दौरान जो बोले सो निहाल के जयकारों से पूरा खैरी कला गूंज उठा शुभारंभ के बाद महंत राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज द्वारा स्थानीय व दूर दराज से आए संगतो तथा पाठीयो को गन्ने का रस पिलाया गया इस दौरान मुक्त चिकित्सीय सेवा के साथ दिन भर गुरू महाराज का अटूट लंगर चलता रहा।
मंगलवार को खैरी कला स्थित एनजीए स्कूल के ऑडिटोरियम में सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम के शुभ अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 46 श्री अखंड पाठ साहिब, कथा, कीर्तन, सत्संग सुन श्रद्धालु संगत भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में एनईआई द्वारा लगाए कैंप में दर्जनों लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा मुफ्त चेकअप दवाई आदि दी गई और कुछ लोगों को ऑपरेशन किया जाएगा। कार्यक्रम में निर्मल अस्पताल द्वारा डॉ. के परामर्श द्वारा लिखे गए परामर्श के अनुसार लोगों को निशुल्क दवाइयां आदि वितरित की गई। वही संस्थान द्वारा एक स्टाल लगाकर पंजाबी और हिंदी में धार्मिक पुस्तक और चित्र भी लोगों को निशुल्क दी गई।
इस दौरान एनजीए को प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा ने स्कूल के संस्थापक महंत राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज को स्कूल की उपलब्धियां के बारे में बताया की कैसे स्कूल लगातार बुलंदियों को छू रहा है और स्कूल के बच्चे शिक्षा में बेहतर अंक लाकर और स्पोर्ट्स में बाहर के राज्यो में खेलकर मेडल लाकर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं, एनईआई के जीएम अजय शर्मा ने बताया कि अस्पताल द्वारा कैसे लगातार पहाड़ के दुर्गम क्षेत्र और मैदानी इलाकों में निशुल्क कैंप एवं लोगों की मदद तथा आई डोनेशन का कार्य किया जा रहा है। महंत राम सिंह महाराज ने बताया कि यह सब गुरु महाराज के आशीर्वाद से ही संभव हो पा रहा है। बताया कि आम लोगों के लिए जो सबसे महंगा है शिक्षा, चिकित्सा और भोजन वही संस्थान द्वारा निशुल्क शिक्षा, चिकित्सा भोजन अन्न क्षेत्र एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों में दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है।
स्थापना दिवस दौरान एस एन सूरी डॉ सुनीता शर्मा अमृतपाल डंग सरदार हरमनप्रीत सिंह सरदार विक्रमजीत सिंह सरदार करमजीत सिंह विनोद बिजल्वाण बलविंदर सिंह डॉ ओंकार सिंह महीश उनियाल देवेंद्र सिंह भट्टी दिनेश पैन्यूली आदित्य रतूड़ी हैप्पी सिंह गुरदीप सिंह दिनेश शर्मा अभय मेहता आत्म प्रकाश कोचर वासीम खान संजय छोकरा दीपक रयाल पीतांबर सिंह बगियाल बॉबी कश्यप बृजेश कुमार गुरजिंदर सिंह जोहल दीपा बाबा ज्योति पवार योगिता राजपूत दीपमाला कोठियाल रेणुका भट्ट आदि सैकड़ो पदाधिकारी कर्मचारी एवं सेवादार उपस्थित है