Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशएक्सक्लूसिव खबरेंखास खबरटिहरी गढ़वालदेहरादूनस्पोर्ट्स

*रायपुर में होगा 27वीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट, उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल पैन्यूली का हुआ चयन, उत्तराखंड के 73 वन अधिकारी व कर्मचारी लेंगे स्पोर्ट्स मीट में भाग*

 

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – 27वीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट 16-20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित की जाएगी जिसमें उत्तराखंड के वन विभाग और वन निगम की टीम घोषित की गई है। जिसमें पूरे उत्तराखंड से 73 लोगों का सिलेक्शन हुआ है और नरेंद्र नगर वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी देवप्रयाग अनिल पैन्यूली और वन दरोगा दुलप सिंह भंडारी का चयन हुआ है।
बता दें कि इस प्रतियोगिता के लिए पहला ट्रायल सर्किल लेवल पर जो नई टिहरी के बोरानी स्टेडियम में हुआ, दूसरा ट्रायल जोन लेवल पर देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में हुआ और फाइनल प्रदेश स्तर पर हल्द्वानी की फॉरेस्ट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट में हुआ था जिसमें उप प्रभागीय वनाधिकारी देवप्रयाग अनिल पैन्यूली को इस ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट के लिए चयन किया गया और अनिल पैन्यूली discuss throw और shot put अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाकर मैडल हासिल कर प्रभाग का नाम रोशन करेंगे।
एआईएफएसएम प्रतिस्पर्धी खेल आयोजनों की एक श्रृंखला है जो पूरे भारत के वन विभाग के कर्मचारियों को एक साथ लाती है। यह प्रतियोगिता हर साल एक अलग राज्य में आयोजित की जाती है। एआईएफएसएम वन विभाग के कर्मचारियों के बीच अच्छे स्वास्थ्य, टीम भावना और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए खेलकूद को बढ़ावा देता है। इस स्पोर्ट्स मीट में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, क्रिकेट और टेबल टेनिस जैसे 20 से अधिक खेलों में प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
यह देश के विभिन्न राज्यों के वन अधिकारियों को मिलने और विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान करने का अवसर भी प्रदान करता है। पहला एआईएफएसएम 1993 में हैदराबाद में आयोजित किया गया था।

Related Articles

Back to top button