*स्कूल में कार के टायर से लिपटा मिला पैंगोलिन, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा*

(रिपोर्ट@संवाददाता ) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – ऋषिकेश के निकट श्यामपुर स्थित एक स्कूल में कार के टायर से चिपका हुआ पैंगोलिन मिला है। वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है। पैंगोलिन स्कूल में कैसे पहुंचा यह वन विभाग के लिए जांच का विषय बना है। क्योंकि पैंगोलिन दुर्लभ प्रजाति का है और यह मुख्य रूप से एशिया और अफ्रीका में पाया जाता है।
देर रात ऋषिकेश के निकट श्यामपुर के एक स्कूल में खड़ी कार के टायर से चिपका हुआ अजीब सा जानवर प्रधानाचार्य ने देखा। नजरा देख वह काफी डर गए और उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। वन विभाग की टीम में शामिल कमल राजपूत ने कार का टायर खोलकर अजीब से दिखने वाले जानवर को अलग किया। कमल राजपूत ने बताया कि यह अजीब सा देखने वाला जानवर पैंगोलिन है। जो एशिया और अफ्रीका में पाया जाता है। भारत में यह दुर्लभ प्रजाति है। जो कहीं-कहीं देखने को मिलता है। उत्तराखंड में इसका पाया जाना बहुत मुश्किल होता है। यह स्कूल में कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है। फिलहाल पैंगोलिन को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है। पैंगोलिन कोई खतरनाक और जहरीला जानवर नहीं होता।