Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादूनसिटी एक्सप्रेस स्पेशल

*कृषि उत्पादन मंडी समिति में थोक व्यापारी और आढ़ती मंडी सचिव के आदेशों को दिखा रहे ठेंगा, मंडी में अतिक्रमण और अव्यवस्थाएं है हावी, पैदल आवागमन में लोगों को परेशानी का करना पड़ रहा सामना*

 

 

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – ऋषिकेश की कृषि उत्पादन मंडी समिति में अतिक्रमण और अव्यवस्थाएं हावी हैं। कार्रवाई नहीं होने से थोक व्यापारी और आढ़तियों के हौसले बुलंद है। जो मंडी सचिव के नोटिस में मिले आदेशों का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं।

कृषि उत्पादन मंडी समिति में थोक व्यापारी और आढ़ती मंडी सचिव के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं। आदेशो को दरकिनार करते हुए व्यापारी और आढ़ती आवंटित दुकानों के बाहर मंडी मार्ग पर अतिक्रमण कर कृषि उत्पादों को बेच रहे हैं। इसके अलावा दुकानों के बाहर कृषि उत्पादों को लाने वाले वाहनों को भी खड़ा करा रहे हैं। जिससे मंडी में आने वाले लोगों को पैदल आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण की वजह से कई बार लोगों के बीच झगड़े हो चुके हैं। कुछ दिन पहले पूर्व विधायक के साथ भी दबंगों ने हाथापाई की थी। अतिक्रमण के खिलाफ मंडी सचिव वर्ष 2024 में दो बार थोक व्यापारियों और आढ़तियों को नोटिस देकर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दे चुके हैं। फिर भी थोक व्यापारी और आढ़ती अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की मंडी परिसर में अतिक्रमण का किस प्रकार से बोलबाला है। मंडी सचिव भले ही अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। लेकिन केवल नोटिस देकर अतिक्रमण को हटाना मुमकिन दिखाई नहीं दे रहा है। जब तक अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई मंडी समिति नहीं करती, तब तक मंडी परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाना मुश्किल है। कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर से अतिक्रमण हटाने को लेकर अब लोगों की निगाहें कृषि मंत्री पर लगी हुई है, कि कब कृषि मंत्री के आदेश पर अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button