*डाक सेवाओं में तकनीकी बदलाव: APT 2.0 की शुरुआत को लेकर 21 जुलाई को रहेगा नो-ट्रांजैक्शन डे*
22 जुलाई से अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, नैनीताल व पौड़ी मंडलों में लागू होगी एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी प्रणाली

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – पोस्ट मास्टर के. के. सिंह यादव ने गुरुवार को एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक सेवाओं को आधुनिक, सुगम और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की जा रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड के सभी डाकघरों में एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT 2.0) प्रणाली को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। यह डिजिटल प्रणाली न केवल डाकघर की कार्यप्रणाली को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि ग्राहकों को तेज, पारदर्शी और भरोसेमंद सेवाएं प्रदान करेगी।

डाक विभाग के अनुसार, पहले चरण में पिथौरागढ़ मंडल में APT 2.0 का सफलतापूर्वक रोल आउट हो चुका है। अब दूसरे चरण में 22 जुलाई 2025 को शेष मंडलों – अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, नैनीताल और पौड़ी – में इस नई प्रणाली को लागू किया जाना तय है।
इस तकनीकी बदलाव के मद्देनज़र 21 जुलाई को इन मंडलों में ‘नो-ट्रांजैक्शन डे’ रहेगा, यानी इस दिन किसी भी प्रकार की लेनदेन संबंधित डाक सेवाएं (जैसे बुकिंग, भुगतान, पासबुक एंट्री आदि) उपलब्ध नहीं रहेंगी। पिथौरागढ़ मंडल को इससे मुक्त रखा गया है, क्योंकि वहां पहले ही यह प्रणाली प्रभावी हो चुकी है।
मुख्य डाकघर ऋषिकेश के पोस्टमास्टर के के सिंह यादव ने सभी ग्राहकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह अस्थायी असुविधा डाक सेवाओं को दीर्घकालीन रूप से अधिक दक्ष और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे 21 जुलाई से पहले डाकघर से संबंधित जरूरी कार्यों को अग्रिम रूप से निपटा लें और APT 2.0 के सफल क्रियान्वयन में विभाग को सहयोग प्रदान करें। यह बदलाव न केवल डाक सेवाओं को डिजिटल इंडिया मिशन से जोड़ेगा, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच डाक सुविधाओं की खाई को भी पाटेगा।