Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरसम्मानित

*हिंदू युवा वाहिनी का राष्ट्रीय विस्तार, उत्तराखंड में भी तेज़ होगा सदस्यता अभियान, अवधूत बाबा अरुण गिरी बने संरक्षक मंडल के सदस्य, बोले तन-मन-धन से करूंगा सहयोग*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गठित हिंदू युवा वाहिनी का देश के सभी राज्यों में विस्तार होगा। विस्तार के लिए हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य पूरे देश में 5 करोड नए सदस्यों को जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उत्तराखंड में भी व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। फिलहाल हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक मंडल में ऋषिकेश के अवधूत बाबा अरुण गिरी को शामिल किया गया है। यह अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद अवधूत बाबा अरुण गिरी ने हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों को तन मन धन से हर सहयोग देने का भरोसा दिया है।
     बता दे कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों से हिंदू युवा वाहिनी के 150 से अधिक पदाधिकारी वीरभद्र रोड स्थित अवधूत बाबा अरुण गिरी के आश्रम पहुंचे। आश्रम में पदाधिकारियों ने अवधूत बाबा का माल्यार्पण कर सम्मान किया। मौके पर दिनेश भाटी को राष्ट्रीय महासचिव और विपिन राणा को उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम राठौर ने बताया कि सनातन धर्म की रक्षा और सनातन के प्रचार प्रसार के लिए हिंदू युवा वाहिनी तेजी से काम कर रही है। सनातन धर्म को तोड़ने और नुकसान पहुंचाने वालों के मंसूबों को भी फेल करने में लगी है। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड के जंगलों में बनी मजारों को सबसे पहले तोड़ने का काम हिंदू युवा वाहिनी नहीं शुरू किया था। बाद में कई संगठन इस नेक काम के लिए आगे आए। अभी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लव जिहाद लैंड जिहाद थूक जिहाद करने वालों पर कार्रवाई करने में लगे हैं। यह भी हिंदू युवा वाहिनी की एक बड़ी सफलता है। संरक्षण मंडल में शामिल होने के बाद अवधूत बाबा अरुण गिरी ने कहा कि संगठन के विस्तार में कोई कमी नहीं करी जाएगी।
इस दौरान मौके पर राष्ट्रीय संयोजक अनिल सिंह खेड़ा प्रदेश अध्यक्ष वंदना गुप्ता अनु शर्मा विपिन राणा प्रहलाद पाहवा एडवोकेट दिनेश भाटी अमित कुमार रवि मल्होत्रा हेमंत सिंह राणा डी.सी. गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button