*साइकिल और दुपहिया पर तिरंगे की गूंज, बीएसएफ जवानों के जज़्बे से सराबोर हुआ डोईवाला*

(रिपोर्ट@भारत गुप्ता) डोईवाला/उत्तराखंड भास्कर – भारत सरकार के निर्देशानुसार और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जांबाज़ जवानों ने साइकिल और दुपहिया वाहनों पर सवार होकर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। जैसे ही यात्रा निकली, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और माहौल देशभक्ति से भर गया।

तिरंगा यात्रा का आरंभ बीएसएफ कैंपस से हुई, जो प्रेमनगर बाजार, चौक बाजार, भानियावाला तिराहा और डोईवाला चौक होते हुए चांदमारी पहुंची। यहां से पुनः बीएसएफ कैंपस पर पहुंचकर यात्रा का भव्य समापन किया गया। रास्ते भर जवान अनुशासनबद्ध कतार में, कंधों पर तिरंगा थामे, पूरे जोश और गर्व के साथ आगे बढ़ते रहे।
जहां-जहां से यात्रा गुजरी, वहां पुष्पवर्षा, ढोल-नगाड़ों की थाप और देशभक्ति गीतों की धुन ने माहौल को रोमांचक बना दिया।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य केवल राष्ट्रप्रेम जगाना ही नहीं, बल्कि स्वच्छ पर्यावरण और फिटनेस को बढ़ावा देना भी है। साइकिल से प्रदूषणमुक्त परिवहन का संदेश और दुपहिया दल की अनुशासित पंक्तियों ने इस आयोजन को खास बना दिया।