*हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा व सम्मान समारोह, देशभक्ति नाटक ने बांधा समां, ओलंपियाड विजेताओं को किया गया सम्मानित*

(रिपोर्ट@संवाददाता) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल, खदरी श्यामपुर में विशेष प्रार्थना सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रेनू सरण ने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित कर शिक्षा के साथ देशभक्ति एवं जिम्मेदारी की भावना को अपनाने का संदेश दिया।
देशभक्ति नाटक ने छुआ दिल कक्षा 4 के छात्रों ने देशभक्ति का महत्व विषय पर एक प्रभावी नाटक प्रस्तुत किया। बच्चों ने संवादों व अभिनय के माध्यम से यह संदेश दिया कि सच्चा देशभक्त वही है जो निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करता है। दर्शक नाटक से अभिभूत हो उठे और विद्यालय प्रांगण में देशभक्ति का वातावरण गूंज उठा।
ओलंपियाड विजेताओं को सम्मान सभा में उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सत्र 2024 की ओलंपियाड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट सफलता अर्जित की। जोनल स्तर पर रैंक प्राप्त करने वाले मनस्वी भट्ट, आदर्श जुगलान, श्रेया पुंडीर, हर्ष, श्रेया और कृतिका को प्रमाणपत्र और पदक प्रदान किए गए।
राष्ट्रहित की प्रेरणा विद्यालय प्रबंधन व अध्यापकगणों ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं और अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ देशभक्ति, अनुशासन और परिश्रम की भावना को जीवन में अपनाएँ।कार्यक्रम का समापन पूरे उत्साह और गरिमा के साथ राष्ट्रगान से किया गया।