Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादून

*नेत्रदान सबसे बड़ा दान – निर्मल आश्रम नेत्र संस्थान ने दिया प्रेरणादायी संदेश*

 

(रिपोर्ट@संवाददाता)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अवसर पर निर्मल आश्रम नेत्र संस्थान में सोमवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नेत्रदान के महत्व, उसकी प्रक्रिया और इसके सामाजिक लाभों पर विस्तार से चर्चा हुई।
संस्थान की कॉर्निया विशेषज्ञ डॉ. ऋचा धिमान ने कहा कि “नेत्रदान सबसे महान दान है, जिससे किसी अंधकारमय जीवन को रोशनी मिल सकती है।” उन्होंने प्रतिभागियों को नेत्रदान की संपूर्ण प्रक्रिया और इससे जुड़ी भ्रांतियों की जानकारी दी।
वहीं आत्मा प्रकाश कोचर ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को समाज के हित में नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाने के लिए ऑप्टोमेट्री विभागाध्यक्ष शशि शेखर सिंह ने एक प्रतिभागी की आंखों पर पट्टी बांधकर यह अनुभव कराया कि दृष्टिहीन व्यक्ति को सामान्य गतिविधियों में कितनी कठिनाई होती है। इस प्रयोग ने सभी को नेत्रदान के महत्व का गहरा संदेश दिया।
समापन अवसर पर संस्थान की ओर से यह आह्वान किया गया कि “आइए, हम सब नेत्रदान का संकल्प लें और समाज को अंधकारमुक्त बनाने में योगदान दें।

Related Articles

Back to top button