Blogउत्तराखंड भास्करखास खबरदेहरादून

*किराये के मकान में जिस्मफरोशी का धंधा, दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर छापेमारी*

 

(रिपोर्ट@संवाददाता)                                       देहरादून/उत्तराखंड भास्कर- एसएसपी देहरादून को गुप्त सूचना मिली कि हरबर्टपुर क्षेत्र के सोनिया बस्ती में किराये के मकान में अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और विकासनगर पुलिस की टीम ने सोमवार देर रात मकान में औचक छापेमारी की।

छापेमारी में पुलिस को अलग-अलग कमरों से दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नगदी बरामद की गई।
पुलिस ने मकान के केयरटेकर जय नारायण शर्मा समेत कुल पाँच आरोपितों (दो महिलाएं व तीन पुरुष) को गिरफ्तार किया। जबकि मुख्य सरगना राजकुमार फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

पूछताछ में पता चला कि राजकुमार ने मकान किराये पर लेकर बाहर से युवतियां बुलाकर देह व्यापार का धंधा चलाया। ग्राहकों से सौदा भी वही करता था। पुलिस के मुताबिक, राजकुमार पहले भी ऐसे मामलों में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार सभी आरोपितों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button