Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादून
*ऋषिकेश में 4 अक्टूबर को होगा भव्य दीपावली मेला, लायंस क्लब रॉयल करेगा आयोजन, मिस ऋषिकेश का होगा ग्रांड फिनाले*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – तीर्थनगरी में दीपावली से पहले रौनक का माहौल बनने जा रहा है। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल 4 अक्टूबर को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में भव्य दीपावली मेले का आयोजन करेगा।
स्वाद, संस्कृति और मनोरंजन का संगम।
मेले में शहरवासियों को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखने का अवसर मिलेगा। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजन की शान बढ़ाएंगे। आयोजकों का कहना है कि यह मेला हर वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता का आकर्षण।
इस बार मेले की सबसे बड़ी खासियत मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता होगी। इसके लिए 7 सितंबर को ऑडिशन होंगे और 4 अक्टूबर को ग्रांड फिनाले का आयोजन मेले के मंच पर किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑडिशन में हिस्सा लेने वाली प्रतिभागी भी मौजूद रहीं और उत्साह से भरी नजर आईं।
सामाजिक उद्देश्य से जुड़ा आयोजन।
लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष पंकज चंदानी ने प्रेस वार्ता में बताया कि मेले से प्राप्त धनराशि समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता में खर्च की जाएगी। साथ ही, ऑटो एक्सपो के तहत नई तकनीक और आधुनिक वाहनों की प्रदर्शनी भी मेले में आकर्षण का हिस्सा होगी।
आयोजन समिति की मौजूदगी।
रेलवे रोड स्थित होटल में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष पंकज चंदानी के साथ अंकुर अग्रवाल, धीरज माखीजा, राहि कापड़िया और अतुल जैन सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
