Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादून

*रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवास ने नवजात बेटियों के लिए विशेष “शक्ति स्वरूपा” कार्यक्रम आयोजित, नवरात्रि के शुअवसर पर बेबी किट और सेनेटरी नैपकिन वितरण, बेटी बचाओ संदेश को सशक्त किया*

 

(रिपोर्ट@संपादक)                                          ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – नवरात्रि के शुभारंभ पर रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवास ने “शक्ति स्वरूपा” नामक विशेष परियोजना का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब की सदस्याओं ने एस.पी.एस. सरकारी अस्पताल, देहरादून रोड, ऋषिकेश में नवजात कन्याओं को बेबी किट वितरित किए।

क्लब की अध्यक्ष शुभांगी के. रैना ने बताया कि यह पहल नवजात बेटियों का स्वागत देवी स्वरूपा के रूप में करने और समाज में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” संदेश को सशक्त करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि हर बेटी शक्ति का प्रतीक है और यह आयोजन मातृत्व व नारीशक्ति के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक कदम है।

कार्यक्रम के दौरान नवजात शिशुओं की माताओं को सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए। इस पहल से माताओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास किया गया।

क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट यामिनी कौशल, क्लब सचिव माधवी गुप्ता, तनु जैन, राखी, कनिका, क्षमा सहित अन्य सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। क्लब की सदस्याओं ने इस आयोजन को निरंतर जारी रखने और हर वर्ष नवरात्रि पर बेटियों को सशक्त बनाने की प्रतिज्ञा भी ली।

विशेष पहल: कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब ने अस्पताल प्रशासन के सहयोग से एक छोटे से जागरूकता सत्र का आयोजन किया, जिसमें माताओं और परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और बालिका शिक्षा के महत्व पर मार्गदर्शन दिया गया। इस कदम से न केवल नवजात बेटियों का स्वागत हुआ, बल्कि समुदाय में बेटी के अधिकार और शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश भी फैलाया गया।

Related Articles

Back to top button