Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादून

*राष्ट्रीय चरित्र निर्माण अभियान, कैंट इंटर कॉलेज गढ़ी कैंट में हुआ प्रेरक आयोजन, छात्राओं में जागा देशभक्ति का जोश*

 

(रिपोर्ट@संवाददाता)
देहरादून/उत्तराखंड भास्कर-  भारतीय सेना के सहयोग से कैंट इंटर कॉलेज गढ़ी कैंट में राष्ट्रीय चरित्र निर्माण अभियान के अंतर्गत एक प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को “देश प्रथम, सदैव प्रथम” की भावना से प्रेरित करने पर बल दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय चरित्र निर्माण अभियान के देहरादून जनपद निदेशक डॉ. रविंद्र सैनी रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि चारित्रिक बल, सामाजिक एकता और समर्पण की भावना भी आवश्यक है। जब व्यक्ति के चरित्र में देशभक्ति और अनुशासन का संगम होता है, तभी सशक्त भारत का निर्माण संभव है।
उन्होंने छात्राओं को आह्वान किया कि वे अपने दैनिक जीवन में ‘वंदे मातरम्’, ‘जय हिंद’ और ‘जय भारत’ जैसे प्रेरक नारों को अपनाएं, क्योंकि ये केवल शब्द नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का प्रतीक हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. निधि खंडूरी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन ने भारतीय सेना और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।

 

Related Articles

Back to top button