Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादून
*जन्मदिवस पर पूजा, आरती और वृक्षारोपण, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष आशा शुक्ला ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*

(रिपोर्ट@संवाददाता) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- भारतीय जनता पार्टी की मंडल उपाध्यक्ष एवं समाजसेविका आशा शुक्ला ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर 72 सीढ़ी गंगा घाट पर पूजा-अर्चना एवं गंगा आरती कर ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने पुत्र शालीन शिखर शुक्ला के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशा शुक्ला समाज सेवा के साथ पर्यावरण के क्षेत्र में भी लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार हैं और हर व्यक्ति को अपने जीवन के खास मौकों पर वृक्ष लगाकर प्रकृति के प्रति अपना दायित्व निभाना चाहिए।
जन्मदिवस पर केक काटते हुए आशा शुक्ला ने कहा कि हर नागरिक को अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण करना चाहिए, ताकि प्रकृति की सुंदरता बनी रहे और जीवन भी सुंदर बने।
उनका यह प्रेरणादायी कार्य स्थानीय लोगों और युवाओं के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर आया।





