*राज्य स्थापना रजत जयंती पर तपोवन नगर पंचायत ने चलाया स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियान, वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर नगर कर्मियों ने सामूहिक रूप से गाया राष्ट्रीय गीत*
(रिपोर्ट@संवाददाता)
ऋषिकेश/तपोवन/उत्तराखंड भास्कर- राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर नगर पंचायत तपोवन द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरुआत आज नगर पंचायत कार्यालय में भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में की गई, जहाँ सभी नगर कर्मियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत गाकर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।
नगर पंचायत द्वारा अध्यक्ष विनीता बिष्ट एवं अधिशासी अधिकारी अंजलि रावत के नेतृत्व में वार्ड संख्या 3, तपोवन सार्वजनिक घाट (साईं घाट) में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान गंगा घाट एवं आसपास के क्षेत्रों की व्यापक सफाई की गई और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर डस्टबिन वितरण की शुरुआत की गई, जिससे गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण को बढ़ावा दिया जा सके। साथ ही कपड़े के थैले भी वितरित किए गए, ताकि लोग सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें और पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को अपनाएँ।
नगर पंचायत की ओर से “प्लास्टिक फ्री तपोवन” की दिशा में सराहनीय योगदान देने वाले प्रतिष्ठानों एवं नागरिकों को प्लास्टिक फ्री सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को जारी रखते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा।
अध्यक्ष विनीता बिष्ट एवं वार्ड सभासद वीरेंद्र गुसाईं ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों और आस-पास स्वच्छता बनाए रखें तथा सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फैलाएँ। उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही और चालान किया जाएगा।
इस अवसर पर वार्ड सभासद आशा बिष्ट, सत्येंद्र थपलियाल, बलवीर नेगी, अमित नेगी, भावना, स्वाति, तथा पर्यावरण मित्र टीम के नरेश, सुनील, सोनू, घनश्याम, अमित, विपिन, अशोक, संजीव, शिवा, रंजीत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
नगर पंचायत तपोवन ने संकल्प लिया कि क्षेत्र को जल्द ही पूर्णतया स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त नगर के रूप में विकसित किया जाएगा।




