*बार एसोसिएशन चुनाव, नई कार्यकारिणी घोषित, अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों का निर्वाचन, 373 मत पड़े*

(रिपोर्ट@संवाददाता) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सत्र 2025-26 की मतगणना प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। चुनाव शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें कुल 373 मत पड़े।
अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में राजेंद्र सिंह साजवाण ने 274 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अजय सिंह वर्मा को 97 मत मिले, जबकि 02 मत अवैध घोषित किए गए।
उपाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र नेगी ने 155 मत प्राप्त कर चुनाव जीता। अन्य प्रत्याशियों में सुनील कुमार गौण को 65, नरेंद्र सिंह रांगण को 59, तारा राणा को 38, हरिश कुमार राणा को 14 और भूपेंद्र कुकरेती को 35 मत प्राप्त हुए। 07 मत अवैध रहे।
महासचिव पद के लिए राज कौशिक को 159 मत मिले और वे निर्वाचित घोषित किए गए। अन्य प्रत्याशियों में शैलेंद्र चौहान को 131, अतुल कुमार को 71 एवं सुनीता शर्मा को 08 मत प्राप्त हुए। 04 मत अवैध रहे।
सह-सचिव पद के लिए कृष्णा पांडे ने 215 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। मीनाक्षी नेगी को 150 मत मिले जबकि 06 मत अवैध घोषित किए गए।
कोषाध्यक्ष पद के चुनाव में विनोद मिश्रा को 152 मत प्राप्त हुए। आरती मिश्रा को 63 और ऋतु भट्ट रतूड़ी को 149 मत मिले। 09 मत अवैध रहे।
ऑडिटर पद के लिए हरीश कुमार एवं मनीष राजपाल दोनों को 182-182 मत प्राप्त हुए और दोनों को निर्वाचित घोषित किया गया।
पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर ललित खरोला को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
चुनाव प्रक्रिया का सफल संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रावत एवं वरिष्ठ सहायक चुनाव अधिकारी के निर्देशन में किया गया।




