Blogअवैध निर्माणउत्तराखंड भास्करखास खबरटिहरी गढ़वाल
*तपोवन में अवैध निर्माण पर प्रशासन की सख्ती, संयुक्त सचिव डीएलडीए टिहरी के आदेश पर दो अवैध निर्माण सील, नियमों के पालन के निर्देश*

(रिपोर्ट@संवाददाता)
तपोवन/मुनिकीरेती। डेक्कन वैली, तपोवन क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई। संयुक्त सचिव डीएलडीए टिहरी के आदेश के क्रम में एक ही विभाग के अंतर्गत दो अलग-अलग अवैध निर्माणों को सील किया गया। यह कार्रवाई आदेश संख्या 941/जि०स्त०वि०प्रा०/2025/26 एवं 943/जि०स्त०वि०प्रा०/2025/26 के तहत की गई।
प्रशासनिक टीम ने दीपक चमोली और अभिषेक अगिचा द्वारा किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को सील किया। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता पंकज पाठक, अवर अभियंता राहुल चमोली, उमंग नौटियाल सहित पीआरडी स्टाफ मौके पर मौजूद रहा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में बिना स्वीकृति किए जा रहे किसी भी प्रकार के निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


प्रशासन की ओर से नागरिकों को निर्देश दिए गए हैं कि भवन निर्माण से पूर्व संबंधित विभाग से आवश्यक अनुमति अवश्य प्राप्त करें। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में भविष्य में भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों का उद्देश्य क्षेत्र में नियोजित विकास सुनिश्चित करना और अवैध निर्माण पर प्रभावी रोक लगाना है।





