Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादूनसिटी एक्सप्रेस स्पेशल

*निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट व टीएचडीसी ने मध्यप्रदेश में लगाया निःशुल्क नेत्र शिविर, चित्रकूट, झांसी और ललितपुर में हज़ार से अधिक रोगियों की जांच, 400 चश्मे व दवाइयाँ मुफ्त वितरित*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/चित्रकूट/झांसी/ललितपुर/उत्तराखंड भास्कर – निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट (निर्मल मिशन फॉर विजन सोसाइटी की इकाई) और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश के चित्रकूट, झांसी और ललितपुर में एक सप्ताह तक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आयोजित सफल शिविरों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, यह पहला अवसर था जब संस्थान ने मध्यप्रदेश में अपनी सेवाएँ दीं।
जनसंपर्क अधिकारी वसीम खान के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने करीब 1,000 रोगियों की जांच की। शिविरों में 400 चश्मे और आवश्यक दवाइयाँ मुफ्त प्रदान की गईं, जबकि मोतियाबिंद जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहे लगभग 100 रोगियों को विशेष उपचार और सर्जरी के लिए चित्रकूट स्थित सद्गुरु नेत्रालय रेफर किया गया। टीम के श्री संतोष और श्री गदी ने भी शिविरों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस पहल से ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों के लोगों को तत्काल राहत मिली। कई ऐसे मरीज, जो आर्थिक कारणों से आंखों का इलाज नहीं करा पा रहे थे, उन्हें पहली बार विशेषज्ञ जांच और दवाइयों का लाभ मिला। स्थानीय लोगों ने इसे “जीवन बदलने वाला कदम” बताते हुए आयोजकों का आभार जताया।
निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के प्रवक्ता ने कहा कि टीएचडीसी के सहयोग से यह पहल वंचितों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि संस्थान का लक्ष्य रोके जा सकने वाले अंधत्व को समाप्त करना और समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाना है।
शिविरों की सफलता दोनों संस्थानों की सामाजिक जिम्मेदारी और जन स्वास्थ्य के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह सहयोग भविष्य में भी ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के नए अवसर खोलेगा।

Related Articles

Back to top button