*गुलदार की सक्रियता के चलते लोगों को जागरूक कर विभाग चला रहा है व्यापक अभियान, आधुनिक उपकरणों से लैस वनकर्मी 24 घंटे संवेदनशील जगहों पर कर रहे हैं गस्त, गुलदारों की मूवमेंट पर विभाग की बनी हुई है पैनी नजर*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- वर्षाकाल के दौरान देवप्रयाग क्षेत्र के 15-20 गांवों में गुलदार की सक्रियता के चलते वन विभाग द्वारा लगातार व्यापक अभियान चलाया जा रहा है तथा क्षेत्रवासियों को जागरूक करने की दिशा में हर घर जाकर तथा प्रत्येक विद्यालय कॉलेज और आंगनवाड़ियों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे हर व्यक्ति महिला बच्चा बूढ़ा जागरूक हो सके।
इस दौरान क्षेत्र में अतिरिक्त करीब एक दर्जन स्टाफ वहां तैनात कर दिए गए हैं जो की 24×7 अभियान में लगे हुए हैं और संवेदनशील स्थानों पर एक दर्जन से ज्यादा कैमरा ट्रैप, एनाईडर, ट्रैक्युलाईज गन ही आधुनिक उपकरण जैसे ड्रोन लगा दिए है। जिससे गुलदारों की मूवमेंट पर विभाग की पैनी नजर बनी रहे और घटना होने से पहले घटना को रोका जा सके। लगातार क्षेत्र के स्कूलों आदि विभिन्न जगहों पर गस्त कर रही टीमों का वन क्षेत्राधिकारी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
उप प्रभागीय वनाधिकारी देवप्रयाग अनिल पैन्यूली लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर अभियान पर लगातार नजर बनाए हुए हैं
बताया की मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए वन विभाग द्वारा प्रभावी प्रयास किये जा रहे है। इसके निवारण के लिए सुनियोजित नीति बनाते हुए इस पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।
मानव-वन्यजीव संघर्ष में मृतकों के परिजनों और घायलों को यथाशीघ्र अनुमन्य सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है।
बता दे की इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगड़े भी क्षेत्र भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों से वार्ता कर रहे है और बताया कि मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए चिन्हित हॉट स्पॉट क्षेत्रों में वन कर्मियों की गश्त बढाई गई है और वन कर्मियों को पर्याप्त मात्रा में उपकरण कैमरा ट्रैप, एनाईडर, ट्रैक्युलाईज गन आदि भी दी गई है। साथ ही आधुनिक उपकरण जैसे ड्रोन के माध्यम से भी जंगली जानवरों पर नज़र रखी जा रही है। जिन जगहों पर मानव वन्यजीव संघर्ष के ज्यादा मामले आ रहे हैं उन स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
बताया की हर संभव लोगो का गुलदार से सुरक्षा के लिए कदम उठाने के लिए रेंज को पर्याप्त संसाधन मोहैया कर दिया गया है।
क्षेत्र के गांव एवं वन बाटियों आदि जगहों पर झाड़ी कटान आदि का कार्य जोरों शोरों पर है। इसके अतिरिक्त पुलिस एवं प्रशासन से भी समन्वय बनाया हुआ है। गुलदार को क्षेत्र से दूर रखने के लिए संवेदनशील स्थलों पर फॉक्स लाइट स्थापित की गई है इसके अलावा सोलर लाइट और चेतावनी बोर्ड भी लगाये गये हैं। इस दौरान भ्वींट भरपूर पनियाली गोसिल दुरोगी आमडी बिदारोट महड़ खरसानी बमाना बौठ किरोड मूल्यागांव लगातार विभाग गस्त बनाए हुए हैं।