Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादूनसम्मानित

*हैप्पी होम मॉन्टेसरी विद्यालय का गौरवशाली क्षण, मानस रावत ने अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन*

(रिपोर्ट@संवाददाता)                                      ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर –   श्यामपुर खदरी स्थित हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। विद्यालय के कक्षा 12 के मेधावी छात्र मानस रावत ने हाल ही में एन.जी.ए. में आयोजित अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी अद्भुत रणनीतिक सोच और मानसिक एकाग्रता के दम पर 82 प्रतिभागियों में से चौथा स्थान प्राप्त किया।

यह प्रतियोगिता एन.जी.ए., ऋषिकेश में संपन्न हुई जिसमें विद्यालय से कुल 6 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता 18 वर्ष से कम और 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए आयोजित थी। प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं:

सीनियर्स चेस टीम में मानस रावत, अमन गैरोला, ओंकार थापा, आर्यन जेठुरी और जूनियर्स चेस टीम में दिग्विजय थापा, अंश गैरोला और मानस ने 82 प्रतिभागियों में से चौथा स्थान प्राप्त किया। बाकी सभी का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।

यह प्रतियोगिता क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों की भागीदारी से अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक रही। परंतु मानस ने अपने आत्मविश्वास और उत्कृष्ट खेल कौशल से सबका ध्यान आकर्षित किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल विद्यालय का नाम ऊँचा किया, बल्कि सभी विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने मानस रावत की सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा “मानस की यह उपलब्धि हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने यह सिद्ध किया है कि समर्पण, अनुशासन और दृढ़ निश्चय के बल पर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।”

विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और सहपाठियों ने मानस रावत को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रशासन ने यह भी कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्र आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल हैं।

विद्यालय निरंतर अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है और आगे भी ऐसे ही प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करता रहेगा।

Related Articles

Back to top button