Blogउत्तराखंड भास्करएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनसिटी एक्सप्रेस स्पेशल
*देवभूमि विश्वविद्यालय में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का भव्य आयोजन, हेल्दी एजिंग थीम पर हुआ विशेष कार्यक्रम, मुख्य अतिथि रहीं डॉ. जसलीन कालरा शर्मा*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
देहरादून/उत्तराखंड भास्कर – देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग में आज 8 सितंबर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष का विशेष थीम “हेल्दी एजिंग” रहा, जिसके अंतर्गत स्वस्थ जीवनशैली और उम्र बढ़ने के साथ शारीरिक फिटनेस बनाए रखने पर विशेष चर्चा हुई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. जसलीन कालरा शर्मा, प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट एवं उत्तराखंड पुलिस की आधिकारिक फिजियोथेरेपिस्ट रहीं। उन्होंने फिजियोथेरेपी के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि “फिजियोथेरेपी केवल उपचार ही नहीं, बल्कि एक स्वस्थ और सक्रिय जीवन जीने की राह दिखाती है।”

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर, वाइस चांसलर और कॉलेज की डीन डॉ. चारु ठाकुर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
फिजियोथेरेपी विभाग की टीम में डॉ. त्रिप्ती पांडे, डॉ. मेघा जुगरा, डॉ. अदिति कुलियाल, डॉ. अलिशा और डॉ. ऋतु नेगी ने आयोजन और संयोजन की जिम्मेदारी निभाई।
छात्रों ने नृत्य, गायन और थीम आधारित नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुतियों में फिजियोथेरेपी के महत्व और “हेल्दी एजिंग” का संदेश प्रभावशाली ढंग से सामने आया।
कार्यक्रम का समापन केक काटकर किया गया। सभी उपस्थित अतिथियों और विद्यार्थियों ने इस दिन को यादगार और प्रेरणादायी बताया।





