Blogअवैध निर्माणउत्तराखंड भास्करऋषिकेशक्षेत्रीय समस्याखास खबरटिहरी गढ़वाल
*रामझूला के पास ओंकारानंद गंगा सदन की अवैध निर्माण पर हुई सीलिंग कार्रवाई, संयुक्त सचिव के आदेश पर विकास प्राधिकरण की टीम ने की कार्रवाई*

(रिपोर्ट@संवाददाता)
मुनिकीरेती। नगर क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है। मुनिकीरेती रामझूला के निकट स्थित ओंकारानंद गंगा सदन के अवैध निर्माण को संयुक्त सचिव/एसडीएम नरेंद्रनगर के आदेश संख्या 891/DLDA/2025-26 के तहत आज बुधवार को सील कर दिया गया।
यह कार्रवाई जिला विकास प्राधिकरण टिहरी की टीम द्वारा की गई, जिसमें सहायक अभियंता पंकज पाठक, कनिष्ठ अभियंता विपिन कोठारी, कनिष्ठ अभियंता उमंग नौटियाल तथा पीआरडी कर्मी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने बताया कि गंगा तट क्षेत्र में बिना अनुमति किए जा रहे निर्माण पर बार-बार नोटिस देने के बावजूद कार्य जारी था। आदेश का पालन न करने पर अंततः संबंधित संपत्ति को सील करने की कार्रवाई की गई।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि गंगा किनारे या विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आम नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य से पूर्व वैध अनुमति प्राप्त करें, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।





