Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल
*इस्कॉन ने किया बच्चों के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन, 14 स्कूलों के 400 बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में भाग, प्रतियोगिता में हुए विजेताओं को जन्माष्टमी पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर –
आगामी जन्माष्टमी के अवसर पर, अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन की ऋषिकेश शाखा ने बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित कीं जिसमें 14 स्कूलों के 400 से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया। 5 अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें गायन, नृत्य, चित्रकला, फैंसी ड्रेस और प्रश्नोत्तरी शामिल थीं। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए सभी प्रतिभागियों को वरिष्ठ और कनिष्ठ समूहों में विभाजित किया गया था। सभी प्रतिभागियों को एक भागीदारी प्रमाण पत्र और स्नैक्स, मिठाई और जूस के साथ रिफ्रेशमेंट बॉक्स दिया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं के ऑडिशन्स, आवास विकास कॉलोनी में इस्कॉन केंद्र के निकट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुरू हुए। इन प्रतियोगिताओं के मुख्य आयोजक मोहन वंशी दास, राजेश्वर सुकीर्ति दास, प्रीतिमयी देवी दासी, सत्य वासुदेव दास, कृतिका, तरुणा, काजल और क्षितिज थे। विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक प्रतिनिधियों ने प्रतियोगिता ऑडिशन्स के दौरान की गई व्यवस्थाओं की सराहना की तथा आज के बच्चों में ऐसी सांस्कृतिक रुचि को जीवित रखने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया।

इस्कॉन एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसके दुनिया भर में 800 से भी अधिक मंदिर हैं और यह संस्था श्रीमद्भगवद् गीता और भागवत पुराण की शिक्षाओं को फैलाने के लिए समर्पित है। इसकी स्थापना 1966 में कृष्ण कृपामूर्ति अभय चरणारविंद स्वामी प्रभुपाद ने की थी। ऋषिकेश में इस्कॉन केंद्र 137, आवास विकास कॉलोनी में स्थित है जहाँ हर रविवार शाम, भोजन सहित साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम निःशुल्क आयोजित किया जाता है, जिसमें कोई भी आकर भाग ले सकता है।
इस्कॉन ऋषिकेश पिछले 3 वर्षों से बच्चों के लिए ये सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित कर रहा है और हर साल बच्चों की बढ़ती दिलचस्पी और भागीदारी देखी जा रही है। इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जन्माष्टमी के दिन अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। पिछले सालों की तरह इस्कॉन इस साल भी 26 अगस्त सोमवार को शाम 5 बजे से वीरभद्र रोड स्थित साक्षी वाटिका में जन्माष्टमी उत्सव मनाएगा। सभी को अपने परिवार, परिजनों और मित्रों के साथ जन्माष्टमी उत्सव में आने के लिए इस्कॉन सादर आमंत्रित करता है।