Blogअवैध निर्माणऋषिकेशखास खबरटिहरी गढ़वाल

*सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर चला जेसीबी, आगे से अतिक्रमण करने पर पुलिस में मुकदमा करने की चेतावनी*

 

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)।                                   ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – मुनि की रेती के खरास्रोत में सरकारी भूमि पर पिलर खड़ा कर किये हुए अतिक्रमण को राजस्व विभाग नगर पालिका और पुलिस की मदद से अतिक्रमण को जेसीबी के द्वारा तोड़ दिया गया और आगे से अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी दी और कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किए हुए पाए जाने पर पुलिस में संबंधित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

मंगलवार की सुबह राजस्व उप निरीक्षक निधि थपलियाल के नेतृत्व में नगर पालिका मुनि की रेती और पुलिस खरास्रोत जेसीबी लेकर पहुंची और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर पिलर खड़ा किए हुए को तोड़ना शुरू किया इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया और कहा कि शासन प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ गरीबों के ऊपर ही होती है और रसूखदार धनबल वालों पर कभी कोई कार्रवाई नही होती ऐसा सवाल भी खड़ा किया। राजस्व उप निरीक्षक निधि थपलिया ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा एसडीम नरेंद्र नगर को की गई थी जिसके आदेश अनुसार यह अतिक्रमण कार्रवाई की गई कहां की जल्दी ही डिमार्केशन कर सरकारी भूमि को चिन्हित कर नगर पालिका के सुपुर्द कर दिया जाएगा जिसकी देखरेख पालिका करेगी। इस दौरान खड़ा स्रोत में बन रहे बहु मंजिला इमारत पर भी लोगों न  प्राधिकरण पर भी सवाल खड़े किए कहां की प्राधिकरण भी अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाता।
कार्रवाई के दौरान एक और सरकारी भूमि पर बने टीन सेट के निर्माण पर भी जेसीबी चला।

 

Related Articles

Back to top button