*अवैध कब्जाधारी पर वन विभाग का बड़ा एक्शन, वन भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए भवन को किया सील, डीएफओ जीवन मोहन दगड़े की कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – जनपद टिहरी के नरेंद्र नगर वन प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी रेंज में वन भूमि पर हुए अवैध कब्जे पर वन विभाग का बड़ा एक्शन हुआ है। डीएफओ के निर्देश पर वन भूमि पर अवैध रूप से बने भवन को वन विभाग की टीम ने सील कर दिया है। सील के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने के हिदायत भी कब्जा धारी को दी गई है।
वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शिवपुरी रेंज अंतर्गत ब्रह्मपुरी कक्ष संख्या एक में 150 वर्ग मीटर वन भूमि लीज के लिए 1980 में स्वीकृत की गई थी। यह लीज कमलनयनाचार्य को कुटिया प्रयोजन हेतु दी गई थी। जिनकी वर्तमान में मौत हो चुकी है। फिलहाल दीपक दास नाम का व्यक्ति वन विभाग की भूमि पर काबिज है। जिसने जमीन पर एक बड़ा निर्माण करके भवन बना दिया है। गंगा नदी की ओर पुश्ता और सीढ़ियों का निर्माण भी किया है। इसके अतिरिक्त बाहरी क्षेत्र को बैठने के लिए भी प्रयोग में लाया जा रहा है। पूछताछ करने पर दीपक दास ने स्वीकार किया कि उसने वन भूमि पर हल्का-फुल्का निर्माण कार्य कर कब्जा किया है। वन विभाग ने मामले में नोटिस जारी करते हुए दीपक दास को अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया। डीएफओ जीवन मोहन दगडे की कोर्ट में दीपक दास के अधिवक्ता क्षितिज गोपाल कालरा ने अपना पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान दीपक दास के वकील कोई भी वैध दस्तावेज या लीज स्वीकृत आदेश प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसलिए निर्णय लिया गया कि वन भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए भवन को सील किया जाए। केवल दीपक दास के लिए एक कमरा एक छोटा किचन और शौचालय केस कोर्ट में चलने तक खुला छोड़ जाए। इसके अलावा अग्रिम आदेशों तक लीज क्षेत्र में कोई नया निर्माण नहीं करने, वन क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही नहीं करने के साथ भवन में लगी सील से छेड़छाड़ नहीं करने के आदेश भी दिए गए हैं। डीएफओ जीवन मोहन दगडे ने बताया कि मामले में दिए गए आदेशों की अवहेलना न हो इसलिए शिवपुरी रेंज के अधिकारी को नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग की टीम ने भवन को सील कर दिया है।