Blogआस्थाउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबर

*तीर्थ नगरी में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा, श्रद्धालुओं ने विधि विधान से की अपने गुरुओं की पूजा, भक्तों की उज्जवल भविष्य के कामनाओं का दिया आशीर्वाद*

 

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर-  तीर्थनगरी में आज गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। शहर के तमाम मंदिरों और आश्रमों में हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु पूजन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लेकर गुरु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। गुरु पूर्णिमा पर तीर्थनगरी के आकर्षण का केंद्र माया कुंड स्थित निर्मल आश्रम ऋषिकेश और करनाल निर्मल कुटिया, भगवान भवन रेलवे रोड सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर भगवान भवन बनखंडी महादेव मंदिर राम मंदिर बह्मपुरी ईश्वर आश्रम स्वामीनारायण आश्रम रहा।मौके पर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से अपने गुरुओं की पूजा की।
रविवार को गुरु पूर्णिमा का त्योहार तीर्थ नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, शहर के तमाम मंदिरों और आश्रमों में हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु पूजन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लेकर गुरु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। गुरु पूर्णिमा पर सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र निर्मल आश्रम और भगवान भवन रेलवे रोड में देखने को मिला। जहां हजारों भक्त अपने गुरु महंत राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज उन्नाव सांसद आचार्य महामंडलेश्वर डॉ स्वामी साक्षी महाराज की पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दिए। भव्य रूप से आयोजित किए गए कार्यक्रम में महंत राम सिंह महाराज ने गुरु की महिमा का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं और भक्तों को बताया कि प्राचीन काल ही नहीं बल्कि सतयुग से गुरु की महिमा का गुणगान किया जाता रहा है। कबीर दास ने भी गुरु गोविंद दाऊ खड़े काकु लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए, दोहे को सुनाकर गुरु को भगवान से ऊंचा दर्जा दिया है। इसलिए कहा गया है कि बिना गुरु के सद्गति नहीं होती। जो व्यक्ति अपने जीवन में गुरु बनाकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेता है उसका बेड़ा हमेशा पार होता है।
बता दे की  कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इस बार ऋषिकेश ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालु भी पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे हैं। कार्यक्रम में महंत राम सिंह महाराज संत जोध सिंह महाराज सांसद डॉ साक्षी महाराज सोमेश्वर महादेव मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी महाराज महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज ईश्वर दास महाराज डॉ रामेश्वर दस ने भक्तों को प्रसाद वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
इस दौरान परमहंस आत्मानंद एटा के महंत स्वामी विजय स्वरूप महाराज परमहंस आत्मानंद ज्ञान योगपीठ ऋषिकेश के श्रीमहंत स्वामी स्वामी आलोक हरि महाराज कासगंज सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत मारहरा विधायक  वीरेंद्र सिंह लोधी सियाना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी एडवोकेट डिबाई विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी अमापुर विधायक हरिओम वर्मा भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला लोक मोहन राजपूत सुरेंद्र कश्यप प्रवीण भारद्वाज श्याम राजपूत कासगंज जिला पंचायत अध्यक्ष बॉबी कश्यप लोक मोहन राजपूत एवं साहब सिंह राजपूत प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रांतीय लोधी क्षत्रिय राजपूत सभा उत्तर प्रदेश के अलावा सैकड़ो भक्तों ने महाराज जी से आशीर्वाद लिया इस दौरान भंडारे का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button