*एनडीएस के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में मारी बाजी, मटकी फोड़, भजन, पेंटिंग और फुटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन, विजेताओं को मिला सम्मान*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)। ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – एनडीएस विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक और खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विजयी छात्रों को विद्यालय के संस्थापक परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह जी महाराज एवं व्यवस्थापक संत जोध सिंह जी महाराज ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र-छात्राओं द्वारा शबद गायन से हुआ, जिसके पश्चात एकल गायन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
मधुबन आश्रम में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मात्र 16.5 सेकंड में पिरामिड बनाकर एन.डी.एस. ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरिनाम संकीर्तन वरिष्ठ वर्ग और भजन गायन कनिष्ठ वर्ग में भी विद्यालय की टीमों ने बाजी मारी। वहीं श्लोक प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग) में अनन्या पंत को सांत्वना पुरस्कार मिला। पेंटिंग प्रतियोगिता में दीपिका भट्ट द्वितीय और अक्षिता गोयल सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित हुईं।
इस्कॉन में हुई भजन प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग के तीनों पुरस्कार (प्रथम–समर त्रिपाठी, द्वितीय–आकृति, तृतीय–अक्षिता) एन.डी.एस. ने अपने नाम किए। कनिष्ठ वर्ग में श्रेया सिंह द्वितीय और अवंत सिंह तृतीय स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में दीपिका भट्ट द्वितीय, अनन्या नेगी तृतीय, जबकि कनिष्ठ वर्ग में यशस्वी गुसाईं व सार्थक बिजल्वान ने द्वितीय पुरस्कार जीता।
इसी क्रम में, 4 से 13 अगस्त तक आयोजित सातवीं ओ.पी. गर्ग मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में विद्यालय की अंडर-14 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचकर उपविजेता का खिताब हासिल किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी, प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी, हेड मिस्ट्रेस नीरू अरोड़ा, शम्मी पैन्यूली एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या ने विजेता विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।




