*होटल के छठे मंजिल पर लगी आग फायर ब्रिगेड ने आग को किया काबू, रास्ते मे अतिक्रमण की वजह से दमकल की गाड़ी भी नहीं पहुंच पाई मौके पर*

(रिपोर्ट@संवाददाता)। ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- तपोवन के घुघटयानी मल्ली स्थित तपोवन हिल के छठे मंजिल पर शुक्रवार की दोपहर में भयानक आग लग गई आज को देख अफरा तफरी मच गई इस दौरान सूचना पर फायर ब्रिगेड पुलिस और राजस्व विभाग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया।
जैसे ही आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिला फायर ब्रिगेड अपनी दमकल की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचने ही वाली थी कि उससे पहले सड़क पर अतिक्रमण कर बनाए गए होटल, मकान रोड़ा बन गया और दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई इस दौरान आनन फानन में किसी तरह टीम पैदल ही होटल में पहुंची और आग बुझाने के लिए छोटी गाड़ी की व्यवस्था कराई जिससे आग बुझाने का काम किया गया। टीम ने बताया कि दिल्ली निवासी प्रवीण गुप्ता के होटल तपोवन हिल के छठे मंजिल पर आग लगी थी जिसको बमुश्किल बुझाया गया।

आग से कोई जनहानि नहीं हुई और 8 बॉल फैन 8 गद्दे 8 बेड 1एसी 8 लकड़ी के अलमारी किचन स्टोर में बर्तन स्टाफ रूम के पंखे मोबाइल लगेज और योग हाल के मैट आदि जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि आज एक छोटी घटना ने बता दिया कि तपोवन में कितना अतिक्रमण कर रखा है जिसकी वजह से दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाई और भविष्य में अगर कभी बड़ा हादसा होगा तो क्या होगा। इस पर स्थानीय शासन प्रशासन को भविष्य को ध्यान में रखकर काम करना होगा। इस दौरान तपोवन में लगातार अवैध रूप से बना रहे होटलो पर भी लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है।
इस दौरान एलएफएम कुंवर मनीष, डिवीआर महेश, फायरमैन मनोज, अभिषेक, नीरज, सतपाल, भूपेंद्र महिला फायरमैन दीया और तपोवन की महिला राजस्व उप निरीक्षक निधि थपलियाल तथा पुलिसकर्मी उपस्थित है।