Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनसम्मानित

*निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में भव्य संगीत समारोह आयोजित, भारतीय शास्त्रीय संगीत की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजा परिसर*

(रिपोर्ट @ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- खैरीकलां स्थित निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (NGA) एवं गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी व गुरबानी शिक्षा केंद्र (GNA) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन आठवें गुरु बाला प्रीतम श्री गुरु हरकिशन साहिब जी के गुरुपर्व और परम पूज्य संत बाबा निका सिंह जी ‘विरक्त जी’ की पावन स्मृति को समर्पित था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण प्रशिक्षक अंकित नैथानी, भारतीय शास्त्रीय सितार वादक मालविका चोपड़ा, स्कूल के व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान स्कूल के छात्रों ने संगीत में सुंदर गुरुवाणी कर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर जानी-मानी भारतीय शास्त्रीय सितार वादिका, परफॉर्मर और संगीत रचयिता मालविका चोपड़ा ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत की मधुर धुनों से सजी इस संध्या ने न केवल विद्यार्थियों को भारतीय सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा, बल्कि श्रद्धा और आस्था का माहौल भी निर्मित किया।
एनजीए प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा के द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया, उसके बाद सुप्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय सितार वादक, गायिका एवं संगीत रचनाकार सुश्री मालविका चोपड़ा ने अपनी मधुर प्रस्तुति से सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उनका वादन एवं गायन आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर था और उपस्थितजनों ने तालियों से उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण प्रशिक्षक अंकित नैथानी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना करते हुए छात्रों को संगीत और पर्वतारोहण जैसे क्षेत्रों में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद व आभार एनजीए हेडमिस्ट्रेस अमृतपाल डंग द्वारा किया गया। इस दौरान मंच संचालन स्कूल कप्तान बलिहार सिंह और अनुष्का उनियाल के द्वारा किया।
इस अवसर पर निर्मल आश्रम एजुकेशन डायरेक्टर सरदार गुरविंदर सिंह, निर्मल आई इंस्टीट्यूट मैनेजर अजय शर्मा, विशिष्ट अतिथि गंगाराम आडवाणी, निर्मल आश्रम मैनेजर सरदार हरमनप्रीत सिंह, एनडीएस प्रधानाचार्य ललिता कृष्णा स्वामी, हेडमिस्ट्रेस नीरू अरोड़ा, श्री बेदी, सेवादार आत्म प्रकाश बाबू, प्रशासनिक अधिकारी विनोद बिजल्वाण, स्कूल समन्वयक सोहन सिंह कैन्तूरा, खेल शिक्षक दिनेश पैन्यूली, परीक्षा नियंत्रण प्रभारी सुश्री सरबजीत कौर, संगीत शिक्षक दीपमाला कोठियाल सरदार गुरजिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, शिक्षिका महिमा कालिया, श्रीमती योगिता राजपूत, दिनेश शर्मा, सरदार गुरजिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button