*ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस, 37 बच्चों से हुई थी शुरुआत, आज 200 नन्हें दीपक पा रहे निशुल्क शिक्षा का उजियारा*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – चंदेश्वर नगर स्थित ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल का 8वाँ स्थापना दिवस शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
यह विद्यालय 14 सितम्बर 2018 को मात्र 37 बच्चों के साथ स्थापित हुआ था, जिन्हें निशुल्क शिक्षा की सुविधा दी गई। विशेष बात यह है कि आज भी वही बच्चे इस स्कूल में अध्ययनरत हैं और संख्या बढ़कर अब 200 छात्र-छात्राओं तक पहुँच गई है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को साल में दो बार निशुल्क ड्रेस, किताबें और स्कूल बैग भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक गुरविंदर सलूजा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा नहीं, बल्कि बच्चों को संस्कार, आत्मविश्वास और जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग देना है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता पैन्यूली ने भी छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर बच्चा समाज की धरोहर है और उसे शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार मिलना बेहद जरूरी है।
स्थापना दिवस पर स्कूल की शिक्षिकाएँ बबीता, यशोदा, अनुराधा, किरण, अर्चना, सोनम, मीना बिष्ट, यशोदा बिष्ट, नीलम नेगी, रजनी, सीमा, बबली, रेखा, नमिता सलूजा सहित नगर के अनेक संभ्रांत नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।




