Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादूनसम्मानित

*सेवा समर्पण को मिला सम्मान : उप वन क्षेत्राधिकारी स्वयंवर दत्त कण्डवाल हुए सेवानिवृत्त*

 

(रिपोर्ट@ईश्वर)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- ऋषिकेश रेंज के उप वन क्षेत्राधिकारी स्वयंवर दत्त कण्डवाल आज 31 अक्टूबर को विधिवत सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर देहरादून वन प्रभाग, ऋषिकेश रेंज कार्यालय में एक गरिमामय अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
श्री कण्डवाल ने वर्ष 2003 में उप वन क्षेत्राधिकारी के पद पर नियुक्ति पाई थी और अपने 22 वर्षों के लंबे कार्यकाल में ऋषिकेश, देहरादून, और यमकेश्वर क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा दी। वर्ष 2015 में देहरादून वन प्रभाग में पदस्थापित होने के बाद उन्होंने स्थानीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण वन संरक्षण अभियानों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
उनकी कार्यनिष्ठा, सादगी और टीम भावना को सभी ने सराहा। विभाग के सहकर्मियों ने कहा कि श्री कण्डवाल सदैव एक शांत, सहयोगी और प्रेरणादायक अधिकारी के रूप में याद किए जाएंगे।
वन क्षेत्राधिकारी जी.एस. धामंदा ने श्री कण्डवाल को बधाई देते हुए कहा कि स्वयंवर दत्त कण्डवाल का सेवाकाल विभाग के लिए अनुकरणीय रहा है। उन्होंने सदैव अपनी ईमानदारी, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से वन विभाग की गरिमा को ऊँचा किया है। मैं उन्हें स्वस्थ, सुखी और सार्थक जीवन की शुभकामनाएँ देता हूँ।
सेवानिवृत्ति अवसर पर ऋषिकेश रेंज परिवार द्वारा उन्हें ‘अभिनंदन पत्र’ प्रदान किया गया। समारोह का संचालन ऋषिकेश रेंज के कर्मचारियों ने किया और अंत में सभी ने उनके प्रति हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।

Related Articles

Back to top button