Blogअवैध निर्माणउत्तराखंड भास्करऋषिकेशएक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल
*तपोवन में अवैध निर्माण…,सीएम पोर्टल पर शिकायत, कार्रवाई के नाम पर जवाबो का झूठा पुलिंदा, साठ गांठ या…….*

(रिपोर्ट@संपादक) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – तपोवन में लगातार अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। जिन पर जिला विकास प्राधिकरण की टीम मेहरबान दिखाई दे रही है। यही वजह है कि अवैध निर्माण करने वालों के हौसले बहुत बुलंद हो गए हैं। आधिकारी सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत पर भी कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। शिकायतकर्ता ईश्वर शुक्ला ने बताया कि उन्होंने तपोवन में बन रही एक बहुमंजिला इमारत की शिकायत पहले अधिकारियों से की। लेकिन जब अधिकारियों ने अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। 5 दिसंबर को सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत पर एक महीना बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई अधिकारियों ने नहीं की है।

उन्होंने बताया कि तपोवन में सरकारी भूमि पर कब्जा कर बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है। जहां पहले कभी सरकारी पानी के टंकी हुआ करती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा है। संबंधित अधिकारियों को लगातार फोटो भेज कर फोन पर शिकायत की गई है। खानापूर्ति के लिए अधिकारियों ने बिल्डिंग को सील किया। लेकिन बिल्डर के हौसले इतने बुलंद है कि सील को तोड़कर अभी भी बिल्डिंग में अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों ने जब सील तोड़कर हो रहे अवैध निर्माण पर एक्शन नहीं लिया तो सीएम पोर्टल पर मजबूर होकर उन्होंने शिकायत की एक महीना बीतने के बाद भी अधिकारी सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत का संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अब मजबूर होकर उन्हें न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा।
ईश्वर शुक्ला ने बताया कि सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत को भी अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं 10 दिसंबर को दिग्विजय नाथ तिवारी ने सीएम पोर्टल पर अवगत कराया कि कार्यालय के जूनियर इंजीनियर को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके बाद 2 जनवरी 2025 को शिकायत के आधार पर अवैध निर्माण को बंद करवाने के लिए निर्देश देने का जवाब मिला है। इन जवाबो को देखकर समझ जा सकता है कि किस प्रकार अवैध निर्माण करने वालों को जिला विकास प्राधिकरण की टीम समय पर समय अवैध रूप से देने में लगी है।
