*होली के पर्व पर एक्शन में वन विभाग, आरक्षित जंगलों में घुसने वालों पर रहेगी पहनी नजर, डीएफओ ने वन कर्मियों को दिए कई दिशा निर्देश*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- होली के पर्व पर वन्य जीव अपराधियों के सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। नरेंद्र नगर वन प्रभाग के नए प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगाडे़ चार्ज संभालने के बाद वन कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश जारी कर अलर्ट रहने के लिए आदेश जारी किए हैं।
नरेंद्र नगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगाड़े ने बताया कि होली के पर्व पर जंगलों में घुसकर वन्यजीवों का शिकार करने वाले सक्रिय हो जाते हैं। इसलिए वन कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वन क्षेत्र में लंबी व छोटी दूरी की गश्त करने वन क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था मुखबिरों को सक्रिय करने के आदेश जारी किए है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गश्त कर वन्यजीवों के शिकार की रोकथाम के लिए सूचना तंत्र को अलर्ट मोड पर रखने के लिए भी कहा है। संबंधित वन क्षेत्र के नजदीक वाले इलाके से एसडीएम और राजस्व निरीक्षकों के माध्यम और एलआईयू से मदद लेकर वन क्षेत्र व उसके आसपास के क्षेत्र में विशेष निगरानी के आदेश दिए है।

डीएफओ ने बताया कि फायर सीजन होने व तापमान बढ़ने के कारण वन अग्नि दुर्घटनाएं अधिक होने की संभावना रहती है होलिका दहन कार्यक्रम के संबंध में वन कर्मियों द्वारा समस्त जनमानस को जागरुक कर बताया कि होलिका दहन कार्यक्रम को वन क्षेत्र के आसपास न करें व स्थानीय व लोगों द्वारा किसी भी प्रकार के वृक्षों का अवैध कटान न नही किया जाए और अवैध कटान करने पर पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बताया कि ऋषिकेश लिसा भंडार के अधिकारी को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि लिसा डिपो आबादी क्षेत्र से घिरा होने के कारण भंडारीत लिसे की सुरक्षा हेतु आवश्यक निगरानी एवं सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। आरक्षित वन क्षेत्र में गंगा तटों व अन्य स्थलों में अवैध रूप से कैंपिंग और गतिविधियों की संभावना की दृष्टिगत अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।