Blogआस्थाउत्तराखंड भास्करऋषिकेशएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनसिटी एक्सप्रेस स्पेशल

*भीषण बारिश के बीच श्रद्धालुओं की शिवालयों में उमड़ी भीड़, जलाभिषेक कर मांगी यश-कीर्ति की कामना*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – श्रावण मास के चौथे सोमवार को पूरे ऋषिकेश क्षेत्र में शिवभक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिली। रविवार देर रात से हो रही भीषण बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। नीलकंठ महादेव, सिद्ध पीठ श्री सोमेश्वर महादेव, वीरभद्र महादेव, चंद्रेश्वर महादेव समेत अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं।
श्रद्धालुओं ने भीगते हुए ही जलाभिषेक किया और भगवान भोलेनाथ से यश, कीर्ति, वैभव एवं परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। शिवालयों में ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया।
बारिश के कारण ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्रों की कई सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे आवागमन में दिक्कतें हुईं। मुख्य मार्गों के साथ-साथ संपर्क मार्गों पर भी यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन आस्था के आगे ये सारी बाधाएं गौण साबित हुईं।
श्रीमहंत रामेश्वर गिरी महाराज ने कहा कि श्रावण मास में शिवभक्ति करना सौभाग्य की बात होती है। जो भक्त श्रद्धा भाव से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करता है, उसके सभी दुख दूर होते हैं और जीवन में सुख, वैभव एवं शांति का वास होता है। आज जो श्रद्धालु बारिश में भी डटे हैं, वही सच्चे शिवभक्त हैं।
प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए गए। मंदिरों में स्वेच्छा से कार्य कर रहे स्वयंसेवकों ने भी श्रद्धालुओं की सहायता में योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button