(रिपोर्ट@संवाददाता) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- ब्रह्मपुरी स्थित श्री राम तपस्थली आश्रम में सोमवार को गुरु–शिष्य परंपरा के अंतर्गत पंडित हरीश उनियाल, शिक्षाविद् सुधा पुंडीर सहित छह लोगों ने जगद्गुरु द्वाराचार्य स्वामी दयाराम देवानंदाचार्य महाराज से दीक्षा ग्रहण की।
महाराजश्री ने विधि-विधान के साथ सभी को एक-एक कर दीक्षा दी और गुरुत्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “जीवन में भटकाव से बचाने और सही मार्ग दिखाने का काम गुरु ही करता है।”
दीक्षा ग्रहण करने वालों ने समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवन समर्पित करने का संकल्प लिया।
पंडित हरीश उनियाल ने कहा कि वह लंबे समय से इस दिवस की प्रतीक्षा कर रहे थे “मेरा सौभाग्य है कि मुझे इतना श्रेष्ठ गुरु मिला।
वहीं सुधा पुंडीर ने कहा कि आज के समय में गुरु मार्गदर्शक शक्ति हैं, और उनके बताए मार्ग पर चलकर जीवन में सकारात्मक बदलाव अवश्य आएगा।
दीक्षा ग्रहण करने वालों में सरिता उनियाल, मंजू कुड़ियाल, बृहस्पति रतूड़ी और सरस्वती लेखवार शामिल रहीं।
अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने बताया कि संगठन में दो नए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।
पंडित हरीश उनियाल को केंद्रीय महामंत्री और शिक्षाविद् सुधा पुंडीर को प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड नियुक्त किया गया है।
समारोह के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महावीर दास, प्रमोद दास, गंगा राम दास, जगदीश दास, शिवम, हरिओम, गुंजन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।