Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल

*एनजीए स्कूल में मनाया गया अलंकरण शपथ समारोह, लेफ्टिनेंट कर्नल कार्तिक सूद हुए मुख्य अतिथि शामिल,  चारों सदनों के कप्तानों को दिलाई गई शपथ*

 

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला )
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर-  निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी के प्रांगण में अलंकरण एवं शपथ समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया और छात्रों की घोसला अफजाई के लिए उनको कई प्रकार के टिप्स दिए गए।

शनिवार को निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी के प्रांगण में स्कूल के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से और व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज के सानिध्य एवं मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल कार्तिक सूद आई.एम. देहरादून की उपस्थिति में अलंकरण एवं शपथ समारोह धूमधाम एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के चारों सदनों प्रहलाद श्रवण लव कुश के कप्तानों द्वारा बैंड बाजा के साथ कक्षा 11 की छात्राएं अक्षा अंसारी और प्रतिभा द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। भगवान को स्मरण एवं नमन करते हुए मूल मंत्र एवं गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत एवं विद्यालय की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए।

प्रधानाचार्य के द्वारा चारों सदनों प्रहलाद लव श्रवण कुश के नवनिर्वाचित कप्तानों एवं सदस्यों को उनके दायित्वों की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि ने नव निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों के वरिष्ठ वर्ग में स्कूल कप्तान विवेक कुड़ियाल आशिया रावत खेल कप्तान अमन त्यागी गुंजन साहिल कप्तान प्रभात एवं श्वेता यादव कनिष्ठ वर्ग में हेड बॉय श्रेष्ठ राणाकोटी हेड गर्ल मान्यता थापा एवं चारों सदनों के कप्तानों आदर्श राठौर इशिता सिंह वरदान नब्याशा खुशी अंकित अनुष्कार आदि को सम्मान स्वरूप बैच प्रदान किए गए।

एजुकेशन डायरेक्टर एस.सन सूरी ने लीडर की पहचान एवं कार्यों के बारे में अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय में हो रहे महाराज श्री के द्वारा कार्यों की प्रशंसा की तथा लीडर की विशेषताओं एवं भविष्य की योजना कैसे बनानी है उसके बारे में बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों विद्यालय के अनुशासन की सराहना की। चेयरमैन एस.एन. सूरी के द्वारा मुख्य अतिथि को सिरोपा एवं उपहार तथा मिसेज सूरी द्वारा मोनिका सूद को भी आशीर्वाद स्वरुप शिरोपा प्रदान किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृत पाल द्वारा विद्यालय में पधारे मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी लोगों का कार्यक्रम पर आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर मंजीत सिंह विनोद बिजलवान दिनेश पैन्यूली हरविंदर सिंह बृजेश कुमार गुरविंदर सिंह जोहल रेणुका भट्ट दीपमाला कोठियाल योगिता राजपूत मंजू सकलानी ज्योति पवार आत्म प्रकाश कोचर ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल तथा एमडीएस एनजीके औए एनईआई से समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button