Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशक्षेत्रीय समस्याखास खबरटिहरी गढ़वाल
*हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही से गढ़वाल वेंचर को लाखों का नुकसान, दीवार टूटने से पानी और मलबा घुसा, संस्था व परिवार प्रभावित; छेड़छाड़ का भी अंदेशा, पीड़ितों ने की कार्रवाई की मांग*

(रिपोर्ट@संवाददाता) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – मुनि की रेती ढालवाला क्षेत्र में हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी की दीवार टूटने से गढ़वाल वेंचर प्राइमरी लिमिटेड और ए3 ऑर्गेनिक संस्था को भारी नुकसान उठाना पड़ा। दीवार टूटकर आए मलबे और पानी ने परिसर में तबाही मचा दी। गोदाम में रखे सरसों और गेहूं में पानी घुस जाने से करीब तीन लाख रुपए के सामान पर क्षति हुई, वहीं औषधीय पौधों और पूरे प्लॉट में भी नुकसान हुआ। इस दौरान यहां रहने वाले पांच परिवारों को भी कठिनाई झेलनी पड़ी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कंपनी द्वारा दीवार तोड़कर निकाला गया मलबा और गोबर बारिश के पानी के साथ बहकर आया, जिससे हालात और बिगड़ गए। गढ़वाल वेंचर की ओर से ज्योत सिंह रावत ने कहा कि पहले भी कंपनी की ओर से पानी निकालने के लिए दीवार की दो-तीन ईंटें तोड़ी गई थीं। उन्हें आशंका है कि तेज बारिश के बाद जब कंपनी परिसर में ज्यादा पानी भर गया, तो दीवार से दोबारा छेड़छाड़ की गई हो सकती है, जिसकी वजह से दीवार पूरी तरह ढह गई और इतना बड़ा नुकसान हुआ।
पीड़ित संस्था और परिवारों ने साफ कहा कि इस नुकसान की जिम्मेदारी हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी की बनती है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने, नुकसान की भरपाई कराने और जिम्मेदार कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
स्थानीय नागरिकों और पीड़ित परिवारों का प्रशासन से निवेदन है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निर्माण कंपनियों पर सख्त निगरानी रखी जाए और प्रभावित परिवारों व संस्थाओं को उचित मुआवजा दिलाया जाए। साथ ही भविष्य में इस तरह की लापरवाही और छेड़छाड़ न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
