Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरटिहरी गढ़वाल
*चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के साथ रोशनी बिष्ट के प्रचार प्रसार ने पकड़ा तेजी, समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए रोशनी को वोट देने की अपील की, तपोवन में मल्टी स्टोरी पार्किंग, मैरीन ड्राइव और पार्क बनाना प्राथमिकता में है शामिल*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – ऋषिकेश के निकट तपोवन नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी रोशनी बिष्ट के चुनावी कार्यालय का आज उद्घाटन हो गया है। यह उद्घाटन मुख्य अतिथि महंत जगमोहन सिंह भंडारी और महंत गोपाल शर्मा ने रिबन काटकर किया है। चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही रोशनी के प्रचार प्रसार ने भी तेजी पकड़ ली है। 

बुधवार को तपोवन से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी रोशनी बिष्ट के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर सर्द हवाओं के बीच राजनीति की गर्माहट तेजी से महसूस हुई। रोशनी के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए रोशनी को वोट देने की अपील लोगों से की। मुख्य अतिथियों ने कहा की रोशनी के कुशल व्यवहार से सभी क्षेत्र के लोग भली-भांति परिचित हैं। इसलिए 23 जनवरी को रोशनी को गैस सिलेंडर पर वोट देकर अध्यक्ष पद की कुर्सी विजय करनी है। प्रत्याशी रोशनी बिष्ट सुयोग्य और पढ़ी-लिखि हैं। प्रत्याशी ने सभी से अपने पछ में मतदान करने की अपील की और कहा कि पूर्व प्रधान चैन सिंह बिष्ट अपने कम कार्यकाल जो डेढ़ वर्ष ही चला पाए में कुंभ के दौरान गांव की वह में रोड भी बनाई गई। जो कार्य अधूरे रह गए हैं। उसको भी अब पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाएगा। रोशनी बिष्ट ने कहा कि जनता अगर मुझे भारी मतों से जीत कर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाएगी तो मैं मल्टी स्टोरी पार्किंग जो सबसे बड़ी समस्या है उसको बनाएंगे और क्षेत्र में सौंदर्य का कार्य भी किया जाएगा। राम झूला से नीम बीज तक मरीन ड्राइव बनाना उनकी मुख्य प्राथमिकता में शामिल है। पानी के लिए पंपिंग योजना की भी प्राथमिकताएं हैं। लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं उनको अधिक से अधिक फायदा दिलाना। तपोवन में काफी समय से पार्क की मांग है इस मांग को भी पूरा करने की कोशिश होगी। जिससे स्थानीय बुजुर्गों व बच्चों को फायदा मिल सके। बालक नाथ मंदिर की रोड बहुत कम होने की वजह से स्थानीय को समस्या होती है समस्या को खत्म करने के लिए सिंचाई विभाग की नहर में सड़क बनाने का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान पूर्व प्रधान चैन सिंह बिष्ट यशपाल सिंह भंडारी रतन सिंह नेगी लोकपाल महाराज जी कृष्ण गोपाल शर्मा पूर्व प्रधान वीरेंद्र राणा रविंद्र ब्रह्मचारी रणजीत बिष्ट जीत सिंह बिष्ट सुरेंद्र पायल यशपाल कंडारी विनोद धाकड़ बंटी धाकड़ उत्तम रावत विजय भंडारी गोपाल शर्मा लक्ष्मी बिष्ट कमलेश चौहान नवीन भंडारी गंगा देवी नर्मदा सेमवाल आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।