Blogअवैध निर्माणउत्तराखंड भास्करऋषिकेशएक्सक्लूसिव खबरेंखास खबरटिहरी गढ़वाल

*तपोवन में हो रहे अवैध निर्माणों पर जिला विकास प्राधिकरण हुआ सख्त, 4 दिन में चार अवैध निर्माणों को किया सील, 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को काटे नोटिस, सील बिल्डिंग से छेड़छाड़ पर बिल्डिंग को पुलिस अभिरक्षा में दिया*

 

(रिपोर्ट@संपादक)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- जिला विकास प्राधिकरण टिहरी के टीम ने तपोवन में बिना नक्शा पास कराए बन रही दो बिल्डिंगों को सील किया है। सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत बिल्डरों को दी है। छेड़छाड़ करने पर बिल्डरों को मुकदमा दर्ज करने के चेतावनी दी है।
जिला विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता पंकज पाठक ने बताया कि बद्रीनाथ रोड पर रवि अग्रवाल और सचिन कुमार ने बिना नक्शा पास कराये बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाने का काम शुरू किया है। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला विकास प्राधिकरण ने दोनों बिल्डरों को अवैध निर्माण रोकने के निर्देश दिए। बावजूद इसके दोनों बिल्डरों ने अवैध निर्माण का काम नहीं रोका और बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंगो का निर्माण करते रहे। मामला उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो दोनों बिल्डिंगों को सील करने के आदेश जारी हुए। आदेश की जानकारी देते हुए प्राधिकरण की टीम ने बिल्डिंगों से मजदूरों को बाहर निकाला और बिल्डरों को आदेश से अवगत कराते हुए दोनों बिल्डिंगों को सील कर दिया। सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत दी है और छेड़छाड़ करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है।


सहायक अभियंता पंकज पाठक ने बताया कि प्राधिकरण उपाध्यक्ष पीसी दुमका और संयुक्त सचिव/एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देशों का सख्ताई से अनुपालन के यह सीलिंग की कार्यवाही की गई है। कहा कि सीलिंग के बाद भी अगर निर्माण कार्य हुआ तो उनका ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी जिसका जिम्मेदार निर्माण करता खुद होगा।
सीलिंग के दौरान सहायक अभियंता पंकज पाठक, अवर अभियंता विपिन कोठारी, उमंग नौटियाल सुपरवाइजर अरविंद पुंडीर तथा पीआरडी और पुलिस बल मौजूद रहे।

4 महीने में एक भी सीलिंग नहीं, और चार दिन में चार?।                                                                  बता दे की तपोवन छेत्र में काफी लंबे समय से अवैध निर्माण कार्य लगातार जारी है और क्षेत्र में 4 महीनो से अवैध निर्माण कार्यों पर कोई सीलिंग की कार्रवाई नहीं हुई और प्राधिकरण के नए सहायक अभियंता पंकज पाठक के चार्ज संभालने के बाद चार दिन में चार सीलिंग 2 दर्जन से ज्यादा नोटिस और कुछ महीने सील हुए अवैध निर्माण पर चोरी छिपे लागातार बिल्डिंग में काम कराये जाने पर सील बिल्डिंग को पुलिस अभिरक्षा में भी दिया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

विभाग बदलने से हो रही कार्रवाई की चर्चा तेज।तपोवन के स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस समय पूर्व मंत्री अग्रवाल के पास आवास विभाग था उस समय अवैध निर्माणों पर कार्रवाई शून्य के बराबर थी बस अधिकारी लोग चालान कर खाना पूर्ति करने के साथ एकाध पर कार्यवाही भी हो जाती थी पर जबसे
आवास विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास आया है उसी के बाद से जिला विकास प्राधिकरण अवैध निर्माणों पर अपनी कार्रवाई कर रहा है जिससे अवैध निर्माण होने पर अंकुश लग सकेगा।

Related Articles

Back to top button