Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरसम्मानित

*लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने लकी ड्रॉ विजेताओं को किया सम्मानित, जरूरतमंद कन्या के विवाह में सहयोग, क्रिकेट अकादमी को 21 हजार की आर्थिक सहायता*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)                                    ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – दो दिन पहले भरत मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में हुए दीपावली मेले में लकी ड्रॉ जीतने वाले विजेताओं को आज शुक्रवार को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार पाकर विजेता काफी खुश और गदगद नजर आए। देहरादून रोड स्थित एक होटल में पुरस्कार वितरण करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पुरस्कार वितरण के बाद लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं के नामों की घोषणा करते हुए दिए हुए पुरस्कारों का विवरण दिया। क्लब के अध्यक्ष पंकज चंदानी ने बताया कि प्रथम पुरस्कार रूप सिंघल ने बाइक के रूप में जीता है। जबकि द्वितीय तनुज अरोड़ा और तृतीय लविश जैन ने एलईडी पुरस्कार जीता है। मेले से एकत्रित हुई धनराशि में से 21 हजार रुपए कैंसर पीड़ित मरीज को दान दी गई है और 21 हजार रुपए क्रिकेट अकादमी को बच्चों के सहयोग के लिए दिए गए हैं। इसके अलावा एक गरीब महिला को शादी का सामान गिफ्ट के तौर पर भेंट किया गया है।
इस अवसर पर क्लब सचिव लायन अंकुर अग्रवाल, लायन धीरज माखीजा, लायन सुशील छाबड़ा, लायन रही कपाड़िया, लायन अभिनव गोयल, लायन लविश अग्रवाल, लायन विशाल कक्कड़, लायन अतुल जैन एवं लायन सुमित चोपड़ा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। समारोह ने ऋषिकेश में सेवा, समर्पण और सामाजिक एकता का सुंदर संदेश दिया।

Related Articles

Back to top button