
(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – सिद्ध पीठ श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर से शहर में भगवान भोलेनाथ की दिव्य और भब्य बारात निकाली गई बारात की शुभारंभ नगर निगम के मेयर शंभू पासवान और प्रतीक कालिया ने नारियल फोड़कर किया। मेयर शंभू ने भी हर हर महादेव के जयकारे लगाए इस दौरान शहर में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया त्रिवेणी घाट पर भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की रस्म भी पूरी की गई।

गुरुवार की शाम सोमेश्वर महादेव मंदिर से भगवान भोलेनाथ की बारात धूमधाम से भूत प्रेत विचार भगवान की झांकी तथा नागा साधू सन्यासियों के साथ शुरू हुई बरात मुख्य मार्गो से भ्रमण करती हुई त्रिवेणी घाट पहुंची इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा भोलेनाथ की बारात पर फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान आतिशबाजी बेहतरीन आतिशबाजी देखने को मिली बैंड बाजों के साथ नागा संन्यासियों के कंधे पर सवार होकर भगवान भोलेनाथ आकर्षण का केंद्र बने रहे। हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों से पूरी तीर्थ नगरी गूंजाईमान हुई दिखाई दे रही थी। बता दे की सोमेश्वर महादेव में 21 फरवरी से 25 फरवरी तक 11 कुंडीय होमात्मक रुद्र महायज्ञ हुआ 25 को शिवरात्रि और 27 शिव बारात और विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। मंदिर के श्री महंत रामेश्वर गिरी महाराज ने बताया कि इस बार शिव बारात में स्थानीय श्रद्धालुओं ने पर चढ़कर हिस्सा लिया जो सराहनीय है। इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह त्रिवेणी घाट पर विधि विधान के साथ संपन्न कराया गय शिव विवाह के पश्चात बारात का समापन सोमेश्वर महादेव मंदिर में विशाल भंडारे के आयोजन किया गया था। इस दौरान हजारों भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की बारात की प्रसाद का लाभ उठाया इस दौरान मंदिर के श्री महंत रामेश्वर गिरी महाराज मेयर शंभू पासवान उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम खंडवाला जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया हरिराम अरोड़ा रमेश अरोड़ा वीरेंद्र भारद्वाज शिवकुमार गौतम संदीप भारती पार्षद माधवी गुप्ता सीमा रानी नागा बाबा विमल गिरी नागा बाबा विनोद गिरी संगम गिरी मान बाबा सुरेन्द्र गिरी सैकड़ो श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।