Blogअवैध निर्माणउत्तराखंड भास्करऋषिकेशदेहरादून

*सीएम पोर्टल पर किये शिकायत का MDDA के अधिकारी उड़ा रहे हैं धज्जियां नही कर रहे कार्यवाही, 29 जनवरी को सीएम पोर्टल पर अवैध निर्माण की गई थी शिकायत नहीं हुई कार्रवाई, शासन प्रशासन MDDA और CM पोर्टल को ताक पर रखकर पड़ रहा है लिंटर*

 

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- तीर्थ नगरी ऋषिकेश में लगातार अवैध निर्माण कार्य जारी है जहां संबंधित विभाग MDDA मूक दर्शक बना हुआ है और सैकड़ो अवैध निर्माणों चल रहे हैं वहीं एक दो पर सीलिंग की कार्रवाई कर वाहवाही लूटने का कोशिश कर रहा है। इसकी गेटिंग सेटिंग नीचे से ऊपर तक है उसको खाने वाला कोई नहीं है इसी क्रम में मनीराम रोड स्थित चौरासी मंदिर से लगाती हुई भूमि पर एक बहुत बड़ा व्यावसायिक भवन का निर्माण किया जा रहा था किसकी शिकायत 29 जनवरी को सीएम पोर्टल पर की गई थी। इस दौरान विभाग के संबंधित कर्मचारियों ने रिपोर्ट भी पेश की जिसमें VC बंशीधर तिवारी विनोद कुमार चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। परंतु कार्रवाई के नाम पर जीरो अपने रिपोर्ट में अधिकारियों ने कहा कि राजकुमार व्यक्ति द्वारा लगभग 35×40 फीट क्षेत्रफल में व्यावसायिक रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी राजकुमार द्वारा वर्तमान समय तक कोई स्वीकृति संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण राजकुमार के विरुद्ध वाद संख्या R-0622/2022 तथा R-/0208/2025 आयोजित किया जा चुके हैं।

       इस बीच कुछ दिनों तक निर्माण कार्य बंद रहा। परंतु आज गुरुवार को बाजार बंद का मौका देख अवैध निर्माण कर्ता ने बड़ी-बड़ी मशीन मंगा कर फिर से लेटर डालना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों का आरोप है कि MDDA की अधिकारी अपने मनमर्जी से काम करवा रहे हैं। उनको ना अपने एमडीडीए उपाध्यक्ष का मान है और ना ही कमिश्नर का और सीएम पोर्टल पर किए गए शिकायत का भी अधिकारी संज्ञान ले रहे हैं। इस संबंध में लोगों का कहना है कि अगर एमडीडीए के अधिकारी अपनी रवैया नहीं बदलते हैं तो जल्दी ही उग्र आंदोलन के लिए तैयार होना पड़ेगा। मामले में सहायक अभियंता शशांक सक्सेना ने कहा कि टीम को मौके पर भेज कर निर्माण कार्य को रुकवाने का प्रयास किया गया था परंतु अवैध निर्माण कर्ता नहीं माने अब होगी सीलिंग की कार्रवाई।
इस संबंध में एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को पक्ष जानने के लिए फोन किया गया परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया पूरे मामले को व्हाट्सएप पर डाल दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button