
(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – निर्मल दीपमाला के विद्यालय परिसर में सोमवार को बच्चों के लिए विद्यालय के संस्थापक परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह महाराज और व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज के आशीर्वाद की छत्रछाया में बाल- मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ संत जोध सिंह महाराज के पावन सानिध्य में मुख्य अतिथि गंगाराम आडवाणी व विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन.सूरी ने केक काटकर किया।

इस दौरान मेले में लगाई गई विभिन्न स्टालों का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। आकर्षक तरीके से सजे विद्यालय परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न स्टाल लगाए गए थे जिनमें अलग-अलग प्रकार के खेल, खाने -पीने की स्वादिष्ट वस्तुएं तथा नन्हे -मुन्ने बच्चों के लिए झूले भी थे। खेलों में जहां एक तरफ तंबोला, मैजिक ड्रिप, फिशिंग द बाटल, कॉइन इन द बकेट (लकी डिप) ब्रेकिंग द पिरामिड, कंप्लीट द पिक्चर आदि ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया वहीं दूसरी तरफ खाने -पीने की स्वादिष्ट वस्तुओं जैसे पिज्जा, पेटीज, चाट, टिक्की, बर्गर, छोले- कुलचे, राजमा- चावल, डोसा, गुलाब जामुन आदि का भी बच्चों ने जमकर आनंद लिया। मेले का मुख्य आकर्षण विद्यालय की ओर से रखे गए लकी- ड्रा के आकर्षक इनाम रहे।

श्रद्धेय महाराजश्री व अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बंपर ड्रा व लकी ड्रा के विजेताओं के नाम की घोषणा की गई जिसमें बंपर ड्रा की भाग्यशाली विजेता रहीं पांचवी सी की वैष्णवी व लकी ड्रा के प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेता क्रमशः छठी सी की आलिया सिंह, बारहवीं सी की सृष्टि राजपूत बारहवीं डी के आदित्य राना रहे।
इस अवसर पर निर्मल आश्रम, निर्मल ज्ञान दान एकेडमी ,डी.एस.बी. इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य शिव सहगल, दून इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य तनुजा पोखरियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव चौहान, श्यामपुर के ग्राम प्रधान विजय जेठूरी, खैरी कला के ग्राम प्रधान चमन पोखरियाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

महाराज जी ने मुख्य अतिथि व आए हुए अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आदर और सम्मान का प्रतीक सिरोपा व विद्यालय के चेयरमैन डॉ.एस. एन. सूरी ने मुख्य अतिथि व आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिह्न भेंट किया।