*एन.डी.एस. में धूमधाम से आज़ादी का महोत्सव मनाया, देशभक्ति गीत, कविता और नृत्य प्रस्तुतियों से गूंजा परिसर*

(रिपोर्ट@संवाददाता) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – सत्य, शील और करुणा की प्रतिमूर्ति परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह जी महाराज तथा संत जोध सिंह जी महाराज के मंगलमय आशीर्वाद में एन.डी.एस. विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रभात की शुभ बेला में विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी पंवार, विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कविता “हो जन्म दोबारा तो भारत वतन मिले” से हुआ, जिसे छात्रा सानवी ने भावपूर्ण अंदाज़ में प्रस्तुत किया। वहीं छात्रा आकांक्षी पुंडीर ने ओजस्वी भाषण के माध्यम से स्वतंत्रता का महत्व समझाया। विद्यालय के गायन समूह ने शबद “भई जीत मेरी, कृपा काल तेरी” और समूह-गान “नित्य वंदे मातरम का गान होना चाहिए” प्रस्तुत कर वातावरण में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी।
देशभक्ति और विश्व-बंधुत्व की भावना से ओतप्रोत गीतों की श्रृंखला में छात्र-छात्राओं के नृत्य ने दर्शकों के हृदय को छू लिया। इन प्रस्तुतियों ने जहां मानवता, सहयोग और करुणा के भाव जगाए, वहीं युवा पीढ़ी के मन में देशसेवा का नया जोश और उत्साह भी भर दिया।
इस अवसर पर परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह जी महाराज ने मुख्य अतिथि को आदर-सम्मान स्वरूप सिरोपा भेंट किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी के ओजस्वी वक्तव्य से हुआ, जिसके बाद समस्त विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किया गया।