Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरटिहरी गढ़वाल
*शातिर स्मैक तस्कर गिरफ्तार 12 ग्राम स्मैक बरामद, हिस्ट्रीशीटर तस्कर कई बार जा चुका है जेल, दर्जनों आपराधिक मुकदमों में लिप्त*

(रिपोर्ट@सवाददाता) मुनिकीरेती/उत्तराखंड भास्कर – नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मुनिकीरेती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक कुख्यात स्मैक तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी थाना ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर नशाखोरी व अन्य मामलों में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त मारकण्डेय जायसवाल 28 वर्ष, निवासी गली नं. 1 मायाकुण्ड ऋषिकेश, पुलिस के मुताबिक 3 सितंबर को चेकिंग के दौरान आरोपी को मुनिकीरेती क्षेत्र से दबोचा गया। तलाशी में उसके पास से कुल 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर पहले से ही NDPS Act, Ex Act, Arms Act, IPC और गैंगस्टर एक्ट समेत 16 मुकदमे दर्ज हैं। कई बार वह जेल भी जा चुका है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे के कारोबार में लिप्त होकर लंबे समय से युवाओं को बरगला रहा था।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, हे.का. मोहित रावत, का. नीरज कुमार, चौकी कैलाश गेट रहे।
एसएसपी टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर जिलेभर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी कीमत पर नशे के कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा।
