*शहर वासियों से सम्मान पाकर खुश हुई निति अग्रवाल, दो कैबिनेट मंत्री और प्रथम मेयर भी कार्यक्रम में शामिल, यूपीएससी में निति अग्रवाल ने लहराया परचम*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- यूपीएससी के एग्जाम में परचम लहराने वाली ऋषिकेश की बेटी नीति अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रथम मेयर अनीता ममगाई सहित शहर के सैकड़ो लोगों ने सम्मानित किया।
बता दे की देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आज नीति अग्रवाल के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रथम मेयर अनीता ममगाई सहित सैकड़ो लोग पहुंचे। कैबिनेट मंत्री और प्रथम मेयर के बाद एक-एक करके सभी लोगों ने नीति अग्रवाल को सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में नीति अग्रवाल ने इस सम्मान को पूरे शहर का सम्मान बताया है। उन्होंने कहा कि यह सफलता बड़ी मेहनत के बाद मिली है। इस सफलता के लिए वह पूरे शहर वासियों को बधाई देती हैं। नीति अग्रवाल को आशीर्वाद देते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल ने कहा कि देश मे 383 रैंक हासिल कर नीति ने शहर उसका नाम देश में रोशन किया है। जो युवा यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें नीति से प्रेरणा और टिप्स लेने की जरूरत है। प्रथम मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि ऋषिकेश की बेटियां लगातार आकाश की ऊंचाइयों को छूने का काम कर रही है। पहले नमामि बंसल और अब नीति अग्रवाल ने जो यूपीएससी में अपना परचम लहराया है वह तारीफे काबिल है। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला भाजपा नेता प्रतीक कालिया जितेंद्र अग्रवाल, कपिल गुप्ता, ललित मोहन मिश्रा, रवि जैन, अभिषेक शर्मा, ज्योति सजवान, अश्वनी गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंघल, विनोद कुकरेती, महेश किंगर, संजीव चौहान, कनिका जैन, प्राची गुप्ता, सीमा अग्रवाल, धीरज मखीजा शाहिद सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।