Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरटिहरी गढ़वालसिटी एक्सप्रेस स्पेशल
*ग्रीन एजी जैफ-6 परियोजन, नीर झरना और जीव सेवा समिति ने किया पौधारोप, वृक्षारोपण के प्रति लोगों को किया जागरूक*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/यमकेश्वर/उत्तराखंड भास्कर – बुधवार को ग्राम नीर के नीरगढ़ में नीर झरना इको समिति के अध्यक्ष सूरज नेगी और जीव सेवी समिति के अध्यक्ष देव सिंह की अध्यक्षता में हरेला दिवस के अवसर पर हवलदार फूलदार नीम पीपल बेल आम आदि के पौधों का वृक्षारोपण किया गया इस दौरान गांव के लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित भी किया गया।


सूरज नेगी ने कहा कि भविष्य में यदि ऑक्सीजन की उपलब्धता को बरकरार रखना है और गर्मी से निजात पानी है तो इसके लिए पर्यावरण संरक्षण करना प्रत्येक नागरिक को बेहद ज्यादा जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण होगा तभी भविष्य में पानी की उपलब्धता भी बनी रहेगी। कोरोना काल के दौरान लोगों ने पर्यावरण का क्या महत्व होता है इसको आसानी से समझा है। इसलिए जनहित में लोगों को पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है। मौके पर दयाल सिंह केसर सिंह में सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
बता दे कि ग्रीन एजी जैफ-6 जलागम विभाग परियोजना द्वारा विकासखंड यमकेश्वर के विभिन्न स्कूलों, राजकीय इंटर कॉलेज दियुलि प्राथमिक विद्यालय कस्याली इंटर कॉलेज हीराखाल जूनियर हाई स्कूल शीला में इको क्लब के साथ एक हरेला पर्व मनाया गया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं व शिक्षक प्रधानाचार्य एवं परियोजना के कर्मचारियों द्वारा विद्यालय परिसर में आम अमरूद नींबू वाला आदि विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया तथा पेड़ों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी विद्यालय में लगाए गए।
इस दौरान पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए मिष्ठान का वितरण भी किया गया। मौके पर ग्रीन एजी जैफ परियोजना से जेंडर एक्सपर्ट गीता रावत कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन मंजू चौहान कमलेश शाह रवीना नेगी मदन मैथानी उर्मिला पटवाल प्रीति बाला आर्य आदि लोग उपस्थित रहकर वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान रा.इ.का. डियूली के प्रधानाचार्य द्वारा प्रत्येक कक्षा के छात्राओं को दो-दो पौधों की निगरानी एवं देखभाल के लिए चयन किया।