Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादूनसम्मानित

*टीचर्स डे पर इनरव्हील क्लब ने किया शिक्षकों का सम्मान, वरिष्ठतम शिक्षकों को मोमेंटो, प्रमाण पत्र और रुद्राक्ष की माला भेंट*

(रिपोर्ट @ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – शिक्षक दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने स्थानीय सीबीएसई और आईएससी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में वरिष्ठतम शिक्षकों का सम्मान किया। इस दौरान शिक्षकों को मोमेंटो, प्रमाण पत्र, रुद्राक्ष की माला और उपहार भेंट कर अभिनंदन किया गया।
क्लब अध्यक्षा नलिनी शर्मा ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों के प्रथम गुरु होते हैं। एक सच्चे मार्गदर्शक के रूप में उनका स्थान आध्यात्मिक गुरु या भगवान से भी ऊपर होता है, क्योंकि वही हमें ईश्वर और संसार से जुड़ने का मार्ग दिखाते हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य उन गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना है, जो अपना जीवन राष्ट्र को अच्छे और शिक्षित नागरिक देने में समर्पित कर देते हैं।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में DSB की वरुणा सहगल, RPS की चन्द्रिका पूंज, मॉडर्न स्कूल की प्रिंसिपल नंदिनी उनियाल (पूर्व अध्यापिका), ओएसएन की डॉ. प्रीति शर्मा, NDS की रंजना शर्मा और सीमा नेगी, तथा कविता बिष्ट शामिल रहीं।
कार्यक्रम में क्लब सदस्य ऋतु असूजा, डाली मिश्रा और संध्या अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button