*पीएम श्री जीपीएस नंबर 8 में बाल दिवस पर रंगारंग एवं शैक्षिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन, रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, शिक्षकों की टीम ने संभाली जिम्मेदारी*

(रिपोर्ट@संवाददाता) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- पीएम श्री जीपीएस नंबर 8 मनीराम मार्ग, ऋषिकेश में 14 नवम्बर—बाल दिवस के उपलक्ष्य में भव्य एवं बहुआयामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना गैरोला के नेतृत्व में हुआ, जबकि वंदना शर्मा के निर्देशन में विभिन्न सांस्कृतिक और शिक्षाप्रद गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम में लतिका तिवारी, बबीता अग्रवाल, संजिता, महक एवं योग शिक्षक उज्जवल चमोली सहित विद्यालय परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और बाल दिवस के महत्व पर आधारित संक्षिप्त प्रस्तुति के साथ हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग भी प्रस्तुत किए। बच्चों ने रंगारंग नृत्य, समूह गायन, कविता वाचन और खेल-प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय परिसर पूरे दिन बच्चों की हंसी-खुशी और तालियों की गूंज से उत्साहपूर्ण माहौल में बदल गया।
कार्यक्रम में बच्चों की सृजनात्मक प्रतिभा विशेष रूप से देखने को मिली। पेंटिंग, ड्रॉइंग, मॉडल मेकिंग से लेकर क्विज़ और कहानी कहने की गतिविधियों तक, हर बच्चे ने अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन उनकी कल्पनाशीलता को बढ़ावा देते हैं और आत्मविश्वास विकसित करते हैं।
प्रधानाचार्या वंदना गैरोला ने अपने वक्तव्य में कहा कि “बाल दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे संकल्प का प्रतीक है। शिक्षा तभी सार्थक है जब यह बच्चों को स्वतंत्र सोच, आत्मविश्वास और मानवीय मूल्यों से जोड़ सके।”
उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए बाल दिवस को सफल और यादगार बनाने के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय परिवार की एकजुटता तथा छात्रों का उमंग और अनुशासन इस आयोजन की विशेष उपलब्धि रही, जिसने बाल दिवस कार्यक्रम को शिक्षाप्रद और मनोरंजक दोनों बना दिया।




