*थाना लक्ष्मणझूला की बड़ी कार्रवाई, रिजॉर्ट में अवैध रेव पार्टी करते 37 युवक-युवतियां रंगेहाथ पकड़े*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/पौड़ी/उत्तराखंड भास्कर – थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित ईवाना रिजॉर्ट में अवैध रूप से चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने मौके से 28 पुरुष और 9 महिलाओं को पकड़ा।
पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने पहले ही जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवांछनीय गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया था।

मुखबिर से मिली जानकारी पर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की और रिजॉर्ट में दबिश दी। जांच में पता चला कि उपजिलाधिकारी यमकेश्वर के आदेश के बावजूद मानसून को देखते हुए बंद रहने वाले रिजॉर्ट को संचालक प्रशांत द्वारा अवैध रूप से चलाया जा रहा था।
जांच में यह भी सामने आया कि पार्टी का आयोजन मनोज कुमार निवासी मवाना (उ.प्र.) द्वारा किया गया था। मनोज चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी में एरिया मैनेजर है और मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर जिलों का कार्य देखता है। कंपनी द्वारा उसे चार करोड़ रुपये का टर्नओवर लक्ष्य दिया गया था, जिसे पूरा करने के दबाव में उसने डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदारों को लुभावने पैकेज दिखाकर रेव पार्टी में बुलाया था।
थानाध्यक्ष पैथवाल ने बताया कि रेव पार्टी का पहला चरण मुजफ्फरनगर जिले के 28 दुकानदारों के साथ किया गया। पार्टी के दौरान मनोज द्वारा उर्वरक कंपनी के पैकेज और लक्ष्य की जानकारी भी दी गई।
पुलिस ने होटल स्वामी प्रशांत के खिलाफ प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना का मुकदमा दर्ज किया है, वहीं पार्टी में शामिल सभी युवक-युवतियों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने साफ किया है कि क्षेत्र में अवांछनीय गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा और आगे भी इस तरह की कार्यवाहियां जारी रहेंगी।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक उत्तम रमोला, राजेश असवाल, अपर उप निरीक्षक भानु प्रताप, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र, रितेश, राजीव कवि, चंद्रशेखर, निर्मल, जितेंद्र, महिला कॉन्स्टेबल लता, प्रियंका व पीआरडी जवान बंटी, तेज सिंह और अशोक कुमार शामिल रहे।